बरेली

हरदोई की युवती से बरेली सेटेलाइट पर छेड़छाड़, होटल ले जाने की कोशिश, दो पर रिपोर्ट

हरदोई की एक युवती के साथ सेटेलाइट बस अड्डे पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की गईं। आरोपियों ने उसे जबरदस्ती होटल ले जाने का प्रयास किया,

बरेलीOct 28, 2024 / 08:34 pm

Avanish Pandey

बरेली। हरदोई की एक युवती के साथ सेटेलाइट बस अड्डे पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की गईं। आरोपियों ने उसे जबरदस्ती होटल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया। बारादरी पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मेरठ से हरदोई लौट रही थी युवती

युवती के अनुसार, वह हरदोई जिले के एक गांव की रहने वाली है। रविवार को मेरठ से हरदोई लौटते वक्त उसकी बस सेटेलाइट बस अड्डे पर रुकी, तो वह थोड़ी देर के लिए नीचे उतरी। इस दौरान, खीरी के पलिया का रहने वाला सरजीत सिंह और प्रेमनगर के कोहाड़ापीर निवासी जावेद ने उसका रास्ता रोककर अभद्रता शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने छेड़खानी करते हुए उसे जबरन होटल ले जाने का प्रयास किया।

होटल ले जाने की कोशिश पर हुआ हंगामा

वे उसे खींचते हुए कहने लगे, “होटल चलो।” युवती के विरोध के दौरान अन्य यात्री और वहां मौजूद लोग भी जुट गए, जिन्होंने स्थिति को संभालते हुए उसे बचाया।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों सरजीत सिंह और जावेद के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया

Hindi News / Bareilly / हरदोई की युवती से बरेली सेटेलाइट पर छेड़छाड़, होटल ले जाने की कोशिश, दो पर रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.