16 अक्टूबर को दर्ज कराया था मुकदमा
मॉडल टाउन निवासी चरन कमल जीत सिंह ने 16 अक्टूबर को बारादरी थाने में धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 6 अक्टूबर की सुबह 10:47 बजे उन्हें एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर जमीन छोड़ने की धमकी दी। उनके परिवार समेत हत्या कराने की चेतावनी दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की। पता लगा इज्जतनगर इलाके में दस हजार गज जमीन को लेकर हनुमान राइस मिलर अर्पित अग्रवाल निवासी मोहल्ला डोरी लाल कोतवाली ने अपने ड्राइवर ड्राइवर रंजीत यादव निवासी रूपपुर कमालू थाना सुनगढ़ी के मोबाइल से धमकी दी थी। बारादरी पुलिस ने शुक्रवार को ड्राइवर रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद ड्राइवर का शांतिभंग में चालान किया है। राइस मिलर को नोटिस तामील कराया गया है।हनुमान राइस मिल मालिक ने कैंसिल करवा दिया अपना एग्रीमेंट
पीलीभीत के राइस मिल मालिक अर्पित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने दो बार में दस हजार गज जमीन का एग्रीमेंट संतेाष टंडन से कराया था। उसी जमीन को लेकर उन्होंने चरनजीत सिंह से फोन पर बात की थी। दरअसल अर्पित का कहना था कि उन्होने जो एग्रीमेंट कराया है, वह जमीन गाटा संख्या 590/2 दो है। जबकि चरनजीत सिंह उसे 590/3 बता रहे थे। इसको लेकर उन्होंने व्हाटसएप काॅल की थी। किसी तरह की धमकी नहीं दी। चरनजीत सिंह ने पुलिस को गुमराह कर झूठी एफआईआर दर्ज कराई। मैंने जिन लोगों ने एग्रीमेंट कराया था। उनसे एग्रीमेंट कैंसिल करवा दिया है। मेरे रुपये भी अभी नहीं मिले हैं। मैं किसी विवाद में पड़ना नहीं चाहता हूं।