स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया आजमीन की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर है। भारत से जाने वाले यात्रियों के लिए नई गाइड लाइन के मुताबिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही खुले मसाले ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। देसी खानपान के लिए आजमीन यहां से सिर्फ ब्रांडेड मसाले ही लेकर जा सकेंगे। पिसे मसालों में लाल मिर्च,काली मिर्च,धनिया,हल्दी के अलावा जीरा,नारियल बुरादा, छोटी इलायची,बड़ी इलायची, दालचीनी,तरबूज का बीज ब्रांडेड ले जा सकते हैं।खाने के सामान में चावल,आटा,दाल मसाला सब कुछ पैकिंग में ही होगा।
ट्रेनिंग में देंगे जानकारी बरेली हज सेवा समिति के सचिव अहमद उल्लाह वारसी व मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा ने कहा कि ट्रेनिंग शिविरों में जिले भर के हज यात्रियों को हज ट्रेनर द्वारा लोगों को मसालों के बारे में भी बताया जाएगा जिससे कि वे खुले मसाले न लेकर जाएं।