बरेली

Gyanvapi dispute : मौलाना तौकीर रजा की अपील, देशभर में चले जेल भरो आंदोलन, हर जिले से 2 लाख मुसलमान दें गिरफ्तारी

Gyanvapi dispute : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर बरेलवी मौलाना तौकीर रजा ने देश भर के मुस्लिम संगठनों से जेल भरो आंदोलन चलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि हर जिले से 2 लाख मुसलमान अपनी गिरफ्तारी दें। अगर ऐसा नहीं किया तो बाबरी मस्जिद की तरह ज्ञानवापी में भी पाबंदी लग जाएगी।

बरेलीMay 21, 2022 / 12:54 pm

lokesh verma

Gyanvapi dispute : मौलाना तौकीर रजा की चेतावनी, बोले- देशभर में चलेगा जेल भरो आंदोलन, हर जिले से 2 लाख मुसलमान दें गिरफ्तारी।

Gyanvapi dispute : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ लोग सर्वे में मिली पत्थरनुमा चीज को शिवलिंग बता रहे हैं तो उसके फव्वारा होने का दावा कर रहे हैं। इसी कड़ी में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने आंदोलन छेड़ने को लेकर बड़ा जारी कर दिया है। दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में हुए एक समारोह के दौरान बरेलवी मौलाना तौकीर रजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ज्ञानवापी पर अभी कुछ नहीं किया तो बाबरी मस्जिद की तरह पाबंदी लग जाएगी। मौलाना ने मुस्लिम संगठनों से इसके लिए जेल भरो आंदोलन चलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हर जिले से दो लाख मुसलमान जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दें। उन्होंने कहा कि जेल भरो आंदोलन देश भर में चलाया जाएगा। जेल जाना मर्दों का काम है।
बरेलवी मौलाना ने कहा कि ज्ञानवापी में कथित रूप से शिवलिंग मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिवलिंग और फव्वारे में अंतर नहीं देख पा रहे हैं। ये लोग ही हिंदू धर्म की बदनामी करवा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को अब अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी। उन्होंने ज्ञानवापी मुद्दे पर जेल भरो आंदोलन चलाने का आह्वान करते हुए केंद्र सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला है।
यह भी पढ़ें- आजम का तीन बार हुआ मौत से सामना, सैकड़ों राउंड फायरिंग में भी नहीं हुआ बाल भी बांका

‘लाल किले और ताजमहल पर बुलडोजर चलाने में हम साथ देंगे’

मौलाना ने कहा कि केंद्र सरकार लाल किला या फिर ताजमहल पर बुलडोजर चलाए। इसमें हम भी सरकार के साथ हैं। मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहा कि हमें पता है कि सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुलडोजर नहीं चलाएगी। वे लाल किले और ताजमहल पर इसलिए नहीं चलाएंगे क्योंकि वह हमारे जज्बात पर बुलडोजर चलाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- शोधकर्ताओं का दावा, ताजमहल के नीचे भी बने हैं कमरे, ‘काले ताजमहल’ में भी दफन हैं बड़े राज

कार्यक्रम में कई बड़े मुस्लिम संगठन रहे मौजूद

बता दें कि जिस समय मौलाना तौकीर रजा इंडिया इस्लामिक सेंटर में ये बातें कह रहे थे। उस दौरान कार्यक्रम में कई बड़े मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद पत्थरनुमा चीज मिलने पर हिंदू पक्ष शिवलिंग मिलने का दावा कर रहा है। जबकि मुस्लिम पक्ष ने उसके फव्वारा होने का दावा कर रहा है।

Hindi News / Bareilly / Gyanvapi dispute : मौलाना तौकीर रजा की अपील, देशभर में चले जेल भरो आंदोलन, हर जिले से 2 लाख मुसलमान दें गिरफ्तारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.