बरेलवी मौलाना ने कहा कि ज्ञानवापी में कथित रूप से शिवलिंग मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिवलिंग और फव्वारे में अंतर नहीं देख पा रहे हैं। ये लोग ही हिंदू धर्म की बदनामी करवा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को अब अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी। उन्होंने ज्ञानवापी मुद्दे पर जेल भरो आंदोलन चलाने का आह्वान करते हुए केंद्र सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला है।
यह भी पढ़ें-
आजम का तीन बार हुआ मौत से सामना, सैकड़ों राउंड फायरिंग में भी नहीं हुआ बाल भी बांका ‘लाल किले और ताजमहल पर बुलडोजर चलाने में हम साथ देंगे’ मौलाना ने कहा कि केंद्र सरकार लाल किला या फिर ताजमहल पर बुलडोजर चलाए। इसमें हम भी सरकार के साथ हैं। मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहा कि हमें पता है कि सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुलडोजर नहीं चलाएगी। वे लाल किले और ताजमहल पर इसलिए नहीं चलाएंगे क्योंकि वह हमारे जज्बात पर बुलडोजर चलाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-
शोधकर्ताओं का दावा, ताजमहल के नीचे भी बने हैं कमरे, ‘काले ताजमहल’ में भी दफन हैं बड़े राज कार्यक्रम में कई बड़े मुस्लिम संगठन रहे मौजूद बता दें कि जिस समय मौलाना तौकीर रजा इंडिया इस्लामिक सेंटर में ये बातें कह रहे थे। उस दौरान कार्यक्रम में कई बड़े मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद पत्थरनुमा चीज मिलने पर हिंदू पक्ष शिवलिंग मिलने का दावा कर रहा है। जबकि मुस्लिम पक्ष ने उसके फव्वारा होने का दावा कर रहा है।