बरेली

बरेली की एग्रो ऑयल फर्म पर जीएसटी का छापा, दो करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, माल जब्त

लालचंद एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर दो करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला उजागर हुआ है। राज्य कर विभाग की टीम ने शुक्रवार को फर्म पर छापा मारकर कर चोरी की पुष्टि की।

बरेलीOct 19, 2024 / 08:01 pm

Avanish Pandey

बरेली। लालचंद एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर दो करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला उजागर हुआ है। राज्य कर विभाग की टीम ने शुक्रवार को फर्म पर छापा मारकर कर चोरी की पुष्टि की।

25 करोड़ का है कारोबार

ब्रह्मपुरा स्थित लालचंद एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ राज्यकर विभाग की विशेष जांच टीम (एसआईबी) ने कार्रवाई की। छापे के दौरान फर्म के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि फर्म का कुल कारोबार लगभग 25 करोड़ रुपये का है, लेकिन टैक्स भुगतान में भारी गड़बड़ी की गई थी। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2, एचपी राव दीक्षित के अनुसार, फर्म द्वारा कर चोरी की सूचना मिलने के बाद प्रवर्तन दल खंड-7 की टीम ने यह छापामारी की।

खाद्य तेलों की बिक्री और टैक्स चोरी की तकनीक

फर्म द्वारा सरसों तेल, रिफाइंड तेल, राइस ब्रान तेल, मूंगफली का तेल और पाम ऑयल जैसे खाद्य तेलों की खरीद कर इन्हें अलग-अलग ब्रांड नेम के तहत बेचा जाता था। जांच में पाया गया कि फर्म बिना उचित बिलों के माल की आपूर्ति कर रही थी और टैक्स अदायगी से बचने के लिए कच्चे बिलों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा, बिलों में माल की कीमत को भी कम दिखाया गया था।

गोदाम का खुलासा और दस्तावेजों में गड़बड़ी

जीएसटी पोर्टल पर फर्म ने अपने गोदाम की जानकारी भी छिपाई हुई थी। छापे के दौरान आवश्यक दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं थे, और लूज परचों के जरिए माल की आपूर्ति की पुष्टि हुई। जांच में पाया गया कि गोदाम से लगभग 87 लाख रुपये मूल्य का खाद्य तेल और 5 लाख रुपये का पैकिंग सामग्री मिली, जिसे सत्यापन के अभाव में तुरंत सीज कर दिया गया। संदिग्ध दस्तावेजों को भी टीम ने जब्त कर लिया।

आगे की कार्रवाई

प्रारंभिक जांच में दो करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आया है। दस्तावेजों की विस्तृत जांच अभी जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली की एग्रो ऑयल फर्म पर जीएसटी का छापा, दो करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, माल जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.