बरेली

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दिखा छात्राओं का दबदबा, राज्यपाल ने दिए गोल्ड मेडल

इस बार भी दीक्षांत समारोह में छात्राओं का बोलबाला रहा और 85 में से 56 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिले।

बरेलीSep 02, 2019 / 03:50 pm

jitendra verma

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दिखा छात्राओं का दबदबा, राज्यपाल ने दिए गोल्ड मेडल

बरेली। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का 17वां दीक्षांत समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की और परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती दीक्षांत समारोह ने मुख्य अतिथि रहे। दीक्षांत समारोह में 85 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 20 को पीएचडी डिग्री और 380 को डिग्री प्रदान की गई। इस बार भी दीक्षांत समारोह में छात्राओं का बोलबाला रहा और 85 में से 56 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिले।
किया वृक्षारोपण
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्रिशूल एयरबेस से यूनिवर्सिटी लाया गया। जहाँ पर दीक्षांत समारोह से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और कुलपति अनिल शुक्ल ने केमिकल साइंस विभाग के सामने पौधारोपण किया। इसके बाद नारियल फोड़कर गर्ल्स हास्टल, पांचाल म्यूजियम की वीथिका और केंद्रीय लाइब्रेरी में लगे लाइब्रेरी ऑटोमेशन साफ्टवेयर का उद्घाटन किया। साथ ही पेड़ों की छाव में बने गुरुकुल पंडाल का भी उद्धाटन किया।
गाँव गोद लेने की अपील

दीक्षांत समारो में राज्यपाल ने कहा कि भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इसके लिए उन्होंने राजभवन से अभियान छेड़ा है और 21 बच्चों को गोद लिया गया है जिन्हे गुड़ चना खिलाकर पोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेज एक एक गाँव गोद लें जिससे गाँवों शैक्षिक विकास सम्भव हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संकल्प लें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और पानी बचाने का संकल्प लें।
 

Hindi News / Bareilly / रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दिखा छात्राओं का दबदबा, राज्यपाल ने दिए गोल्ड मेडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.