आईजी ने दिए जांच के आदेश पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज रमित शर्मा के पास बीते शुक्रवार को एक गुमनाम पत्र मिला। पत्र में आंवला इलाके में रहने वाले एक गैंगस्टर की कुंडली थी। पत्र पढ़ने के बाद आईजी भी हैरान हो गए और तत्काल सीओ आंवला चमन सिंह चावड़ा को मामले की जांच सौंप दी।
यह भी पढ़ें
ठंड से बचने के लिए आग में हाथ ताप रहे तीन मासूम झुलसे, दो की मौत
पहले चराता था बकरी शिकायतकर्ता ने यूपी की योगी सरकार में अपराधियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई का हवाला देते हुए आईजी को पत्र के जरिए बताया कि इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ सालों पहले तक बकरी चराने का काम करता था, लेकिन अब वो करोड़पति बन गया है। यह भी पढ़ें