बरेली

इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में गैंगवार, तमंचे से की फायरिंग, एक घायल, चार गिरफ्तार

आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही सहपाठियों ने तमंचे से हमला कर गोली चला दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

बरेलीOct 30, 2024 / 12:31 pm

Avanish Pandey

बरेली। आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही सहपाठियों ने तमंचे से हमला कर गोली चला दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उसके परिजनों ने बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

फतेहगंज पूर्वी में हुई घटना

घटना फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की है, जहां के निवासी ललित यादव म्यूज इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र हैं। ललित अपने परिवार के साथ फरीदपुर नगर के स्टेशन रोड पर रहते हैं। कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र शर्मा के अनुसार, ललित और आरोपी छात्र सोमवार दोपहर में किसी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए थे। इसके बाद दोनों छात्रों ने ललित को धमकी भी दी थी। जानकारी के मुताबिक, झगड़े के बाद ललित का एक दोस्त उसे डोसा खिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। जब वे रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तो पीछे से आए दो सहपाठियों ने तमंचे से ललित पर गोली चला दी, जो उसकी कमर के नीचे जांघ में लगी। गोली लगते ही ललित बाइक से गिर पड़ा और हमलावर वहां से फरार हो गए।

बदला लेने की नीयत से किया हमला

बताया जा रहा है कि दोपहर में हुए झगड़े के बाद आरोपी छात्रों ने बदला लेने की नीयत से ललित पर हमला किया। इंस्पेक्टर फरीदपुर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और घायल छात्र की हालत की पष्टि के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में गैंगवार, तमंचे से की फायरिंग, एक घायल, चार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.