scriptपुलिस को चकमा देकर सरेंडर करने की फिराक में गैंग का सरगना राजीव राणा, कोर्ट पहुंची अर्जी | Patrika News
बरेली

पुलिस को चकमा देकर सरेंडर करने की फिराक में गैंग का सरगना राजीव राणा, कोर्ट पहुंची अर्जी

पीलीभीत बाईपास पर प्लाट के कब्जे को लेकर फायरिंग, तोड़फोड़, आगजनी करने वाले गैंग का सरगना राजीव राणा पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं राणा ने अपनी सरेंडर अर्जी कोर्ट में डाल दी है।

बरेलीJun 26, 2024 / 09:46 pm

Avanish Pandey

राजीव राणा ( फाइल फोटो )

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर प्लाट के कब्जे को लेकर फायरिंग, तोड़फोड़, आगजनी करने वाले गैंग का सरगना राजीव राणा पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं राणा ने अपनी सरेंडर अर्जी कोर्ट में डाल दी है। इससे पहले राणा का गुर्गा केपी यादव सीजेएम कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाल चुका है।
29 जून को होगी राणा के मामले में सुनवाई, तीन और आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस और बीडीए की टीम ने राणा के दोनों सिटी स्टार होटल और सीके वैली होटल की जांच पड़ताल की है। इसके अलावा राणा के घर की भी जांच पड़ताल की जा रही है। उनके सभी दस्तावेज तलब किए गए हैं। अवैध तरीके से राणा ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली। पूरे मामले को लेकर पुलिस और बीडीए की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। राणा की सरेंडर अर्जी के मामले में 29 जून को सुनवाई होगी। मंगलवार को पुलिस ने मनोज कटियार, नमन गोस्वामी व हर्ष शर्मा को गिरफ्तार किया था। बुधवार काे तीनों को जेल भेज दिया गया। मुख्य सरगना राजीव राणा फरार है।
पीलीभीत बाईपास पर 100 से ज्यादा चली थी गोलियां, 18 उपद्रवी जा चुके जेल

850 गज प्लाट को लेकर पीलीभीत बाईपास रोड पर शनिवार को गैंगवार में फायरिंग हुई थी। इसमें 100 से ज्यादा गोलियां चलीं थीं। अब तक 18 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इसमें आदित्य उपाध्याय, अभिराज, शिवओम कुमार, रविंद्र, सनोज, संदेश, पंकज, ओमकार राठौर, ललित सक्सेना, अर्जुन कश्यप, शैलेश प्रताप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, विशाल व मुनाजिर अली उर्फ मुन्ना लभेड़ा, मनोज कटियार, नमन गोस्वामी व हर्ष शर्मा का नाम शामिल है।

Hindi News/ Bareilly / पुलिस को चकमा देकर सरेंडर करने की फिराक में गैंग का सरगना राजीव राणा, कोर्ट पहुंची अर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो