बरेली

दरोगा के बेटे के हत्यारों का गैंग डी-225, आठ अन्य गुर्गे, अब होगी प्रॉपर्टी अटैच

किला क्षेत्र में दरोगा सुनील कुमार के बेटे अमन उर्फ बिट्टू की हत्या के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने इस अपराधी गिरोह को “गैंग डी-225” के रूप में पंजीकृत किया है।

बरेलीDec 01, 2024 / 12:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला क्षेत्र में दरोगा सुनील कुमार के बेटे अमन उर्फ बिट्टू की हत्या के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने इस अपराधी गिरोह को “गैंग डी-225” के रूप में पंजीकृत किया है। इस गैंग का लीडर कुंवरपुर निवासी विपिन गुप्ता को घोषित किया गया है।

गैंग के सदस्य और उनकी पहचान

गैंग में विपिन गुप्ता के अलावा आठ अन्य सदस्य शामिल हैं: पीयूष शंखधार (बमनपुरी), राम गुर्जर (तजपुरा नवदिया, भमोरा), पवन (मठ लक्ष्मीपुर), सोनू कश्यप, शालू गुप्ता (नवादा शेखान, बारादरी), जतिन (चौधरी मोहल्ला), रिहान (पंजाबपुरा), नीरज गोयल, किला पुलिस ने बताया कि यह गैंग आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता है।

13 जुलाई को की थी अमन की हत्या

13 जुलाई को बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान मोहल्ले में रहने वाले दरोगा सुनील कुमार के बेटे अमन को राम गुर्जर ने घर से बुलाया था। आरोप है कि इसके बाद विपिन गुप्ता की दुकान में अमन को बंद कर पिटाई की गई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को इज्जतनगर के कर्मचारी नगर में एक नाले में फेंक दिया गया था। अमन की मां शोभा ने थाना किला में हत्या और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कराया था।

ताबड़तोड़ गैंग रजिस्टर्ड कर रहे एसएसपी

एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार, बरेली में बड़े अपराधों में शामिल गिरोहों की पहचान कर गैंग पंजीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सुरेंद्र पाल सिंह हत्याकांड के आरोपियों को भी “गैंग डी-224” के तहत पंजीकृत किया गया है।

सुरेंद्र पाल सिंह हत्याकांड

मई 2021 में शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सुरेंद्र पाल सिंह की हत्या जमीन विवाद के चलते हुई थी। इस गैंग का लीडर रवि गंगवार है। इसके सदस्य हैं: सुखदेव, संजीव, जितेंद्र, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, मुनेंद्र और विजय सिंह। इस गैंग पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / दरोगा के बेटे के हत्यारों का गैंग डी-225, आठ अन्य गुर्गे, अब होगी प्रॉपर्टी अटैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.