गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार करोड़ों रूपये खर्च करती है लेकिन किन्ही कारणवश सभी बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में विजन रुहेलखंड ने इन बच्चों की मदद के लिए गणेश चतुर्थी से अनोखी मुहीम शुरू की है। संस्था के संस्थापक और शहर के प्रसिद्ध चिकित्स्क डा प्रमेन्द्र महेश्वरी का कहना है कि हमारी संस्था समाज सेवा के लिए तमाम काम पहले से कर रही है, इस बार हम लोग गरीब बच्चे अभाव में पढ़ाई से वंचित न रह जाए इसके लिए संस्था ने अब इन बच्चों के लिए मुहीम शुरू की है और भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में कॉपी किताब और पेन चढ़ाया जा रहा है जिसे बाद में जरूरतमंद बच्चों को बाँट दिया जाता है।