scriptयहां भगवान गणेश को चढ़ाया जा रहा कॉपी, किताब और पेंसिल, बांट रहे प्रसाद के रुप में | ganesh chaturthi 2017 copy pen pencil at bareilly celebration in hindi | Patrika News
बरेली

यहां भगवान गणेश को चढ़ाया जा रहा कॉपी, किताब और पेंसिल, बांट रहे प्रसाद के रुप में

गणेश उत्सव में गरीब बच्चों के लिए एक संस्था की अनोखी मुहीम

बरेलीAug 29, 2017 / 08:17 am

Santosh Pandey

ganesh

ganesh chaturthi

बरेली। जिले में गणेश उत्सव की धूम है। जगह जगह पर भगवान श्री गणेश भव्य पांडालों में विराजमान हो चुके हैं। तमाम जगहों पर समाज को संदेश देने की थीम पर पांडाल सजे हैं। इन सब के बीच बरेली की विजन रुहेलखंड संस्था ने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए अनोखी मुहीम शुरू की है। संस्था ने अपने सदस्यों से अपील की है कि वो शहर में लगाए गए विभिन्न पांडालों में जाकर कॉपी, किताब, पेन और पेन्सिल प्रसाद के रूप में चढ़ाए जिन्हे बाद में गरीब बच्चों को बांट दिया जाता है।
गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार करोड़ों रूपये खर्च करती है लेकिन किन्ही कारणवश सभी बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में विजन रुहेलखंड ने इन बच्चों की मदद के लिए गणेश चतुर्थी से अनोखी मुहीम शुरू की है। संस्था के संस्थापक और शहर के प्रसिद्ध चिकित्स्क डा प्रमेन्द्र महेश्वरी का कहना है कि हमारी संस्था समाज सेवा के लिए तमाम काम पहले से कर रही है, इस बार हम लोग गरीब बच्चे अभाव में पढ़ाई से वंचित न रह जाए इसके लिए संस्था ने अब इन बच्चों के लिए मुहीम शुरू की है और भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में कॉपी किताब और पेन चढ़ाया जा रहा है जिसे बाद में जरूरतमंद बच्चों को बाँट दिया जाता है।
डा० प्रमेन्द्र की संस्था विजन रुहेलखंड समाज सेवा के तमाम काम कर रही है, जिसमें उनका रोटी बैंक भी शामिल है। ये संस्था पिछले दो सालों से रोटी बैंक चला रही है जिसमे उनके साथ 400 अन्य परिवार इस नेक काम में लगे हुए है। संस्था ने लोगों से अपील की थी कि वो सिर्फ दो रोटी और सूखी सब्जी उनके रोटी बैंक तक पहुचाएं जिसे वो गरीबों में बाटेंगे। संस्था की अपील पर लोगों ने ऐसा करना शुरू किया और आज रोजना विजन रुहेलखंड तमाम जगहों पर पर खाना बांटती है संस्था के इस प्रयास से बहुत से लोग खाली पेट सोने से बचते है।

Hindi News / Bareilly / यहां भगवान गणेश को चढ़ाया जा रहा कॉपी, किताब और पेंसिल, बांट रहे प्रसाद के रुप में

ट्रेंडिंग वीडियो