पुराने ठेके का एक्सटेंशन, नई टेंडर प्रक्रिया ठप
नगर निगम ने सड़कों को साफ-सुथरा रखने के लिए चार एजेंसियों को ठेका दिया था। ठेका सवा करोड़ रुपये का था, जिसकी अवधि एक साल पहले खत्म हो चुकी है। इसके बावजूद नई टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, ठेके को एक्सटेंशन पर चलाया जा रहा है।शाही अंदाज में ठेकेदार, सबको कमीशन देते हैं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा
जिन ठेकेदारों के पास पहले बाइक थी। वह अब लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं। यह स्थिति कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को उजागर करती है। सड़कों की सफाई सिर्फ कागजों पर हो रही है। कुछ जगहों पर सफाई कर्मियों की तैनाती दिखाकर फोटो खींची जाती है और इसे कार्य पूरा दिखा दिया जाता है। शाही अंदाज में एक ठेकेदार ने कहा कि जब हम सभी को कमीशन देते हैं तो डर काहे का।इन चहेते ठेकेदारों को मिला है काम
सफाई के ठेके मो. कयूम खां कांट्रेक्टर, मैसर्स ईग्नाइटेड सॉफ्ट, मैसर्स पीपीपी सिक्योरिटी एंड एम्प्लाइज सर्विसेस, और मैसर्स यशवी इंटरप्राइजेज को दिए गए थे। ठेका खत्म होने के बाद भी इन्हीं एजेंसियों से काम लिया जा रहा है।प्रमुख सड़कों की सफाई का हाल
6 किमी लंबी रोड नंबर 1: सेटेलाइट से ईसाइयों की पुलिया, शहामतगंज, कालीबाड़ी, पटेल चौक, चौपला चौराहा, जिला पंचायत, घंटाघर तक।8 किमी लंबी रोड नंबर 3: रेलवे स्टेशन, कचहरी, दामोदर पार्क, कोतवाली, मोती पार्क, कोहाड़ापीर, धर्मकांटा चौराहा, डीडीपुरम।
9 किमी लंबी रोड नंबर 4: गांधी उद्यान, विकास भवन, शहामतगंज पुल, स्टेडियम रोड, डेलापीर तिराहा, आईवीआरआई, ओवरब्रिज।
8 किमी लंबी रोड नंबर 6: सेटेलाइट, रोहेलखंड यूनिवर्सिटी, फीनिक्स मॉल, बेरियर नंबर 1।
8 किमी लंबी रोड नंबर 8: नैनीताल रोड, किला, बीबीएल स्कूल, हार्टमैन पुल, इज्जतनगर रेलवे क्रॉसिंग, मिनी बाईपास, रामपुर रोड तिराहा।
“सड़कों की सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी किए गए हैं। सफाई निरीक्षकों से भी जवाब मांगा गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त, बरेली
संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त, बरेली