बरेली

यात्री को रोता देख ‘मर्दानी’ बनी सहेलियां, बैग चुरा कर भाग रहे युवक को दौड़ा कर पकड़ा

जब ये घटना हुई तो जंक्शन पर तमाम अन्य लोग भी मौजूद थे बावजूद इसके किसी ने भी लुटेरे को पकड़ने का साहस नहीं दिखाया लेकिन दोनों सहेलियों ने करीब 500 मीटर तक लुटेरे का पीछा कर उसे दबोच लिया

बरेलीJun 18, 2019 / 06:29 pm

jitendra verma

यात्री को रोता देख ‘मर्दानी’ बनी सहेलियां, बैग चुरा कर भाग रहे युवक को दौड़ा कर पकड़ा

बरेली। जंक्शन पर किसी को छोड़ने आई दो सहेलियों ने बैग चोरी कर भाग रहे चोर को दौड़ा कर दबोच लिया। जब ये घटना हुई तो जंक्शन पर तमाम अन्य लोग भी मौजूद थे बावजूद इसके किसी ने भी लुटेरे को पकड़ने का साहस नहीं दिखाया लेकिन दोनों सहेलियों ने करीब 500 मीटर तक लुटेरे का पीछा कर उसे दबोच लिया और यात्री को उसको बैग वापस किया। हर कोई इन दोनों सहेलियों की बहादुरी की तारीफ़ कर रहा है।
ये भी पढ़ें

बिहार जा रही 15 लाख की अवैध शराब बरामद- देखें वीडियो

दौड़ा कर पकड़ा

रेल यात्री मुकीम अर्चना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। ट्रेन बरेली जंक्शन पर कुछ देर के लिए रुकी। जब ट्रेन चलने लगी तो एक युवक ने मुकीम के दोनों बैग को लेकर ट्रेन से कूद गया। बैग में मुकीम के कपड़े और उसकी एक साल की कमाई थी। लुटेरे के पीछे मुकीम भी ट्रेन से कूद गया और अपनी कमाई जाते देख रोने लगा लेकिन उसकी मदद को कोई आगे नहीं बढ़ा। तभी किसी काम से जंक्शन पर आई दो सहेलियां निशा और रुचिका लुटेरे के पीछे दौड़ पड़ी और करीब 500 मीटर तक लुटेरे का पीछा कर मनोरंजन सदन के सामने उसे दबोच लिया और उससे बैग लेकर मुकीम को वापस किया।
ये भी पढ़ें

BEd 2019: पहले चरण की काउंसलिंग में खाली रह गईं 1.53 लाख सीटें

friends caught the thief fleeing stolen the bag
लोगों ने की पिटाई

दोनों सहेलियों द्वारा लुटेरे को जब पकड़ लिया तो वहां पर भीड़ लग गई और भीड़ ने बैग लेकर भाग रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी। सहेलियों ने बताया कि मुकीम को रोता देख कर उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने दौड़ा कर बैग लेकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया। इस दौरान सिटी कंट्रोल रूम प्रभारी इंस्पेक्टर पीएच खान भी किसी को रिसीव करने जंक्शन आए हुए थे। युवतियों ने उनको भी पीछे आने को कहा। युवतियों का कहना है कि इंस्पेक्टर खान के साथ आने पर उनकी हिम्मत और बढ़ गई। इंस्पेक्टर खान ने भी दोनों सहेलियों की बहादुरी की जमकर तारीफ़ की।

Hindi News / Bareilly / यात्री को रोता देख ‘मर्दानी’ बनी सहेलियां, बैग चुरा कर भाग रहे युवक को दौड़ा कर पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.