बरेली

ठगी का फंडा : ट्रेडिंग का लालच देकर साइबर ठगों ने की 3.42 लाख की धोखाधड़ी

ट्रेडिंग के बहाने एक व्यक्ति से तीन लाख 42 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने टालमटोल की तो पीड़ित ने सीओ प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव से शिकायत की।

बरेलीNov 24, 2024 / 05:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। ट्रेडिंग के बहाने एक व्यक्ति से तीन लाख 42 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने टालमटोल की तो पीड़ित ने सीओ प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव से शिकायत की। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

दो प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज दिलाने का किया दावा

थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव ढका निवासी राजवीर सिंह ने बताया कि आनंद आश्रम के पास रहने वाले आलोक रस्तोगी से उनकी जान पहचान है। आलोक ने उनसे कहा कि वह फोरेक्स ट्रेडिंग का काम करता है। उसमें जितने रुपये लगाओगे, उसका दो प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज मिलेगा। वह आलोक की बातों में आ गए और आलोक को कई बार में तीन लाख 42 हजार रुपये दे दिए लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जब उन्होंने आलोक से पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा।

आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज

पीड़ित ने इसकी शिकायत सीओ से की उसके बाद सीओ ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया, और आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / ठगी का फंडा : ट्रेडिंग का लालच देकर साइबर ठगों ने की 3.42 लाख की धोखाधड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.