एसएसपी कार्यालय पहुंची किला निवासी महिला ने बताया कि पांच फरवरी को उनकी ननद की शादी हुई। तभी से ननदोई घर जमाई बनकर रह रहा है। शादी दो हफ्तों बाद ही उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। वह अचानक कमरे में घुस आता था। महिला ने दोबारा ऐसी हरकत करने पर शिकायत की धमकी दी, लेकिन आरोपी नहीं माना। महिला ने इसी शिकायत सास और ननद से की तो उन्होंने आरोप को झूठा बताकर उल्टा महिला के साथ मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
चौकी थाने के चक्कर लगाती रही पीड़िता, नहीं हुई सुनवाई 26 जुलाई को पीड़िता चौकी में शिकायत करने गई। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उनसे छेड़छाड़ का सबूत मांगा। आरोप है कि उनसे वीडियो मांगी गई। इसके बाद महिला थाने पहुंची। यहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।