नाथ कॉरिडोर और शहर होंगे फूलों से सजे
32 किलोमीटर लंबे नाथ कॉरिडोर को फूलों से सजाने की जिम्मेदारी विभिन्न संगठनों और संस्थानों को दी गई है। इसके साथ ही बाजार, स्कूल, दुकानों और घरों को भी फूलों से सजाया जाएगा। यह आयोजन न केवल महाशिवरात्रि को भव्य बनाएगा, बल्कि शहर की सुंदरता को भी बढ़ाएगा।बैठक में हुई तैयारी और जिम्मेदारियों का बंटवारा
रामगंगा नगर आवासीय योजना स्थित रामायण वाटिका में बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल, बिल्डर एसोसिएशन, आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन और शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि आयोजन के लिए फूलों की सजावट की जिम्मेदारी विभिन्न मार्गों और स्थलों के लिए सौंप दी गई है।जिम्मेदारियां:
दीनदयालपुरम् (शहीद पंकज अरोरा चौक से गंगाशील चौराहे तक): व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता रामपुर रोड और गेट: आईआईए अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल बदायूं रोड और गेट: साउथ सिटी के मालिक बलविंदर सिंह और विवेक भारती बीसलपुर चौराहा से बड़ा बाईपास मार्ग: मेगा ग्रुप के अजय अग्रवाल गांधी उद्यान मार्ग: आईएमए अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह नैनीताल मार्ग: एसआरएमएस के निदेशक आदित्य मूर्ति रामगंगा नगर अट पथ: ग्रीन कॉलोनी के मालिक पुत्तु सिंह
50 स्कूलों में पुष्प सजावट: शैक्षणिक संस्थान एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अंकित बग्गा