बरेली

भाजपा ब्लॉक प्रमुख पति समेत पांच लोगों ने किया बलवा और हत्या की कोशिश, देखें वीडियो

बिथरी ब्लॉक में हुई मारपीट और बवाल के मामले में ब्लॉक प्रमुख पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, जान से मारनेकी धमकी, राइफल तानने और बलवा समेत कई धाराओं में बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेलीOct 13, 2024 / 04:22 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी ब्लॉक में हुई मारपीट और बवाल के मामले में ब्लॉक प्रमुख पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, जान से मारनेकी धमकी, राइफल तानने और बलवा समेत कई धाराओं में बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिथरी ब्लॉक में हुई मारपीट
अहलादपुर के प्रधान ने दर्ज कराया मुकदमा

इज्जतनगर में आह्लादपुर के ग्राम प्रधान सियाराम साहू ने बताया कि वह 30 सितंबर को एक बजे बिथरी चैनपुर ब्लॉक गये थे। उनके साथ उनके भाई प्यारेलाल और भतीजे सोनू साहू, अजय साहू और सौरभ भी थे। शौचालय की सूची जमा करने जब वह ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। कुर्सी पर ब्लाक प्रमुख के बजाय उनके पति हरेंद्र पटेल निवासी नवादिया झादा बैठे हुये थे। उनके साथ पंकज, सौरभ, सुरेंद्र, मनीष राइफल लिए हुए थे। सियाराम साहू ने हरेंद्र पटेल से पूछा कि ब्लॉक प्रमुख कहां हैं। जिस पर वह नाराज हो गये। बोले तेरी हिम्मत कैसे हुई, मुझसे इस तरह की बात करने की। इसको लेकर उनमें बहस हो गई।
राइफल से किया फायर, सीसीटीवी में कैद हुआ बवाल

सियाराम साहू ने बताया कि नाराज ब्लॉक प्रमुख पति हरेंद्र पटेल और उनके साथी सुरेंद्र व पंकज ने राइफल तान दी। गाली गलौज किया। उनके पास राइफल का लाइसेंस भी नहीं है। सुरेंद्र ने राइफल से फायर किया। इसकी वीडियो सीसीटीवी फुटेज है। हरेंद्र पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान और उनके भाइयों को पीटा। कहा कि विधायक, मंत्री सब हमारे हैं। हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके बाद उन्होंने पुलिस बुलाकर प्रधान और उनके साथियों का शांति भंग में चालान करवा दिया।
हथियार बंद गाड़ी में घूमते हैं ब्लॉक प्रमुख पति

ब्लॉक प्रमुख बिथरी के पति हरेंद्र पटेल दबंगों के साथ अस्लहों से लैस होकर गाड़ी में घूमते हैं। उनके पास असहलों के लाइसेंस भी नहीं है। लोगों को धमकाते हैं। सियाराम साहू ने इस मामले की शिकायत पांच अक्टूबर को एडीजी से की थी। एडीजी ने मामले में जांच करवाकर कार्रवाई का आदेश दिया था। इसके बाद 12 अक्टूबर को बिथरी थाने में सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख पति पक्ष की ओर से आरोपी प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने उनका शांति मांग में चालान किया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / भाजपा ब्लॉक प्रमुख पति समेत पांच लोगों ने किया बलवा और हत्या की कोशिश, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.