ये भी पढ़ें आला हजरत परिवार में हुए विवाद ने पकड़ा तूल, दरगाह पहुंचे मुरीद,हंगामा अंजुम मियां ने भी कराया मुकदमा ईद से पहले सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने अपने चाचा अंजुम मियां और उनके बेटे शीरान रज़ा के खिलाफ कोतवाली में घर में घुस कर मारपीट करने और तोड़ फोड़ करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से दोनों तरफ से बयानबाजी चल रही थी। अंजुम मियां की बयानबाजी से नाराज दरगाह के मुरीदों ने दरगाह पहुंच कर अपना विरोध भी दर्ज कराया था। अब ये मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया है। सज्जादानशीन के चाचा अंजुम मियां ने पलटवार करते हुए सज्जादानशीन के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें हज यात्रा को लेकर दरगाह आला हजरत की प्रधानमंत्री मोदी से बड़ी मांग सुब्हानी मियाँ निपटाएंगे खानदानी झगड़ा दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियाँ इस समय देश से बाहर है और उनके आज वापस आने की उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि खानदान के झगड़े को निपटाने के लिए तमाम बड़े बुजुर्ग और उलेमा की बैठक होगी जिसमे खानदानी झगड़े को निपटाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मन्नानी मियां, असजद मियां, तौसीफ मियां, तौकीर मियां समेत उलेमा और खानदान के सभी लोग मौजूद रहेंगे।