बरेली

करोड़ों की जमीन फर्जीवाड़े के मामले में राइस मिलर समेत आठ पर एफआईआर, जाने मामला

इज्जतनगर इलाके में करोड़ों की जमीन को मृतक व्यक्ति की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी करने के मामले में पीलीभीत के राइस मिलर समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेलीNov 24, 2024 / 07:27 pm

Avanish Pandey

धोखाधड़ी का आरोपी राइस मिलर

बरेली। इज्जतनगर इलाके में करोड़ों की जमीन को मृतक व्यक्ति की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी करने के मामले में पीलीभीत के राइस मिलर समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक की बेटी प्रियंका टंडन ने भू माफियाओं से खुद की जान का खतरा बताया है। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

मृतक संतोष कुमार टंडन के नाम से कराया गया था एग्रीमेंट

बैंक आफ बड़ौदा श्यामगंज शाखा ने 2022 में एक मुर्दे संतोष कुमार टंडन का जन धन खाता जीरो बैलेंस पर खोल दिया। बैंक खाते की शिनाख्त रामपुर गार्डन के एक बडे़ कारोबारी के बेटे ने की थी। इसके बाद खाते में पीलीभीत की हनुमान राइस मिल, पंडित मैकू लाल वीरेंद्र नाथ हास्पिटल वालों के परिवार के नितेंद्र नाथ मिश्रा, आयुष्मान ट्रेडिंग कंपनी, गर्ग एग्रीकल्चर, छाबड़ा राइस मिल और श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज के खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर किये गये। भूमाफियाओं ने एक षडयन्त्र रचकर दस सितंबर को रजिस्ट्री आफिस में 1 करोड़ 75 लाख रुपये एग्रीमेंट तैयार कराया। संतोष कुमार टंडन को 25 लाख रुपये एडवांस देना दिखाया गया।

एग्रीमेंट करने वाले इन धोखेबाजों पर दर्ज हुआ मुकदमा

फर्जी एग्रीमेंट अर्पित अग्रवाल पुत्र अजय कुमार अग्रवाल निवासी 83 मोहल्ला डोरी लाल पीलीभीत, नितेन्द्र नाथ मिश्रा पुत्र राघवेन्द्र नाथ मिश्रा नि० मकान नं0 44 मोहल्ला केशरी सिंह पीलीभीत, पुरुषोत्तम गंगवार पुत्र वतन लाल गंगवार निवासी डी डबल स्टोरी फैक्ट्री स्टेट शाहजहांपुर, अंकुर कुमार जैसवार पुत्र करन सिंह जैसवार निवासी दमूपुरा तहसील बीसलपुर पीलीभीत, राजकुमार पुत्र ठाकुर दास निवासी ग्राम पटनिया तहसील बीसलपुर पीलीभीत, ओम प्रकाश पुत्र तोताराम निवासी ग्राम मुसरहा बीसलपुर पीलीभीत, नन्हे अहमद पुत्र कल्लन मोहल्ला करमपुर चौधरी, नरवीर वर्मा पुत्र नन्दराम वर्मा धनेली शाही ने तैयार कराया है। मृत व्यक्ति संतोष कुमार टंडन की जगह किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके फर्जीवाड़ा किया गया है। इन सभी के खिलाफ इज्जतनगर थाने में धोखाधड़ी, जलसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिम और खुलवाया बैंक खाता

बैंक आफ बड़ौदा में खाता 25 अप्रैल 2022 को संतोष कुमार टंडन, पुत्र गणेश प्रसाद, निवासी बिहारीपुर खत्रियान, बरेली के नाम पर खोला गया। इस खाते में हनुमान राइस मिल के मालिक अर्पित अग्रवाल उनके सहयोगी नितेंद्र नाथ मिश्रा व अन्य लोगों ने रुपये ट्रांसफर किए। मृतक संतोष टंडन की बेटी आनंदम पब्लिक स्कूल डोहरा माफी की रहने वाली प्रियंका टंडन ने इसकी शिकायत बैंक को भेजी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता के नाम से खाता संचालित हो रहा है। उनके पिता की मौत छह नवंबर 2003 को हो चुकी है। कानपुर नगर निगम में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है। उसके बावजूद भू माफियाओं ने संतोष टंडन का फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड और मोबाइल सिम जारी कराया। जिसके जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / करोड़ों की जमीन फर्जीवाड़े के मामले में राइस मिलर समेत आठ पर एफआईआर, जाने मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.