scriptमुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन | Filaria campaign inaugurated at Chief Minister Arogya Mela | Patrika News
बरेली

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सुभाष नगर पीएचसी में लोगों को खिलाई दवा

बरेलीFeb 16, 2020 / 06:50 pm

jitendra verma

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन

बरेली । जिले को फाइलेरिया रोग मुक्त बनाने के लिए रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले और फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विनीत शुक्ल ने लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाकर किया l वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डीआर सिंह ने अगरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शेरगढ़ के वसुधंरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिछा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां पर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई।
30 जिलों में चलेगा अभियान
डा.शुक्ल ने बताया कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा फरवरी माह से हर रविवार को जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं l राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत लिम्फैटिक फाइलेरियासिस के उन्मूलन के लिए 17 से 29 फरवरी तक जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड चलाया जायेगा । यह एमडीए/आईडीए 2019-20 कार्यक्रम का द्वितीय चरण है। यह अभियान बरेली सहित प्रदेश के 30 अन्य जिलों में भी चलाया जा रहा है जो फ़ाइलेरिया से प्रभावित है। अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर फ़ाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को दवा खिलाएंगे l केवल 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवाएं नहीं दी जाएंगी।
8148 की हुआ जांच
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन जिले के 71 केंद्रों पर किया गया। जिसमे 161 डॉक्टर और 392 मेडिकल स्टॉफ के लोग मौजूद रहे। आरोग्य मेले में कुल 8148 मरीज पहुंचे जिसमे से 168 मरीजों को रेफर किया गया इसके साथ ही आरोग्य मेले में आयुष्मान योजना के 737 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।

Hindi News / Bareilly / मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में हुआ फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो