बरेली

दरोगा के मंगेतर और वकील में तीखी झड़प, “गाजियाबाद जैसा अंजाम देंगे” की धमकी, भीड़ ने किया हंगामा

नवाबगंज कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा के मंगेतर ने वरिष्ठ वकील से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया, जिससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

बरेलीNov 06, 2024 / 11:27 am

Avanish Pandey

बरेली। नवाबगंज कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा के मंगेतर ने वरिष्ठ वकील से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया, जिससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस महिला दरोगा और उसके मंगेतर को कोतवाली ले गई, लेकिन वहां भी समझौता नहीं हो सका। अधिवक्ता ने देर रात कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें आरोप लगाया कि महिला दरोगा के मंगेतर ने गाजियाबाद जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

महिला दरोगा के मंगेतर के दुर्व्यवहार से पिंक बूथ पर भीड़ का हंगामा

मंगलवार शाम, पिंक बूथ पर तैनात महिला दरोगा का मंगेतर उससे मिलने आया। इसी दौरान महिला दरोगा ने बाइक पर जा रहे तीन युवकों को रोका और पूछताछ करने लगी। वहीं पर मौजूद उसके मंगेतर ने सादे कपड़ों में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन पर सख्ती दिखाई। यह देख पास खड़े वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गंगवार ने इस पर आपत्ति जताई, तो मंगेतर ने उनसे भी अभद्रता की। इस पर वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मंगेतर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

महिला दरोगा के मंगेतर से कोतवाली पुलिस ने की पूछताछ

सूचना मिलने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. ए.के. गंगवार अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। मामला बढ़ने पर इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार ने महिला दरोगा और उसके मंगेतर को कोतवाली ले गए। वहां समझौते के प्रयास देर रात तक चले, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अधिवक्ता ने महिला दरोगा के मंगेतर पर अवैध वसूली और “गाजियाबाद जैसा अंजाम देंगे” की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मंगेतर को अपनी हिरासत में रखा है।

Hindi News / Bareilly / दरोगा के मंगेतर और वकील में तीखी झड़प, “गाजियाबाद जैसा अंजाम देंगे” की धमकी, भीड़ ने किया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.