बरेली

बरेली में बेखौफ जुआरी, सजा लाखों का फड़, खुलेआम हो रहा जुआ, वीडियो वायरल

जिले में जुआरी बेखौफ हैं। कई जगहों पर खुलेआम लाखों के फड़ सजाये जा रहे हैं। पुलिस की मिलीभगत से जुआ हो रहा है।लाखों के दांव लगाते हुये जुआरियों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ताश के पत्ते और पांच पांच सौ के नोट फड़ पर सजे हुये हैं। दूर दूर से लोग वहां जुआ खेलने पहुंच रहे हैं।

बरेलीJul 26, 2024 / 05:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में जुआरी बेखौफ हैं। कई जगहों पर खुलेआम लाखों के फड़ सजाये जा रहे हैं। पुलिस की मिलीभगत से जुआ हो रहा है।लाखों के दांव लगाते हुये जुआरियों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ताश के पत्ते और पांच पांच सौ के नोट फड़ पर सजे हुये हैं। दूर दूर से लोग वहां जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। एसपी साउथ मानुष पारिक ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
आसिफ बुकी खिलवाता है जुआ, सजता है फड़
वायरल वीडियो विशारतगंज के इस्माइलपुर गांव का बताया जा रहा है। इसमें बुकी आसिफ लोगों को जुआ खिलवा रहा है। आस पास के लोग वहां बैठे हुये हैं। ताश के पत्ते फेंके जा रहे हैं। नोटों की गड्डियां रखी हुई हैं। थैले में भी नोट भरे लोग खड़े हैं। आस पास गाडि़यों का मेला है। सूत्रों के मुताबिक आसिफ बुकी विशारतगंज इलाके में जगह बदल बदलकर जुआ खिलवाता है। पुलिस वालों से उसकी साठगांठ रहती है। इसी वजह से वह पकड़े नहीं जाते हैं। जुआरी इसके बदले पुलिस को प्रोटेक्शन मनी देते हैं। वायरल वीडियो में 20 लाख का जुआ बताया जा रहा है। एसपी साउथ मानुष पारिक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जुआरियों के नाम पते जुटाये जा रहे हैं। जुआ खिलवाने में पुलिस वालों की क्या भूमिका है। इसकी भी जांच कराई जा रही है।
पश्चिमी से लेकर शहर के कई होटल बने जुआ के अड्डे
फतेहगंज पश्चिमी से लेकर शहर के कई होटल इन दिनो जुआ के अडडे बन गये हैं। शहर के बुकी इन्हीं होटलों जुआ के फड़ लगवाते हैं। लोगों की नजरों से बचने के लिये अपनी गाड़ियों को होटल से काफी दूर खड़ा कराते हैं। आलम ये है कि आस पास के लोग भी होटलों में आकर जुआ खेलते हैं। इसके बाद रात में उनकी पूल और डिनर पार्टी होती है। जिले भर में जुआरियों का बड़ा नेटवर्क फिर शुरूहो गया है। ताश के पत्तों से लेकर सट्टा और आईपीएल के सट्टे में भी जुआरी शामिल हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली में बेखौफ जुआरी, सजा लाखों का फड़, खुलेआम हो रहा जुआ, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.