23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी मौके से फरार, जाने क्या है वजह

फतेहगंज पूर्वी के करतोली गांव में रविवार की रात धनपाल अपने खेत की रखवाली के लिए खेत में बनी पुआल से बनी झोपड़ी में अकेले सो रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावर खेत में पहुंचे और धनपाल पर अचानक गोली चला दी।

2 min read
Google source verification

बरेली। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र सोमवार की सुबह उस वक्त दहशत में आ गया, जब गांव के समीप स्थित खेत में एक किसान का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान धनपाल (उम्र लगभग 50 वर्ष), पुत्र श्रीराम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिलसंडा गांव का निवासी था लेकिन पिछले कुछ समय से अपनी ससुराल करतोली गांव में रह रहा था।

फतेहगंज पूर्वी के करतोली गांव में रविवार की रात धनपाल अपने खेत की रखवाली के लिए खेत में बनी पुआल से बनी झोपड़ी में अकेले सो रहा था। उसी दौरान अज्ञात हमलावर खेत में पहुंचे और धनपाल पर अचानक गोली चला दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

सोमवार सुबह जब गांव के अन्य किसान खेतों की ओर गए, तो उन्होंने झोपड़ी के पास जमीन पर पड़े हुए धनपाल के शव को देखा, जो खून से पूरी तरह सना हुआ था। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

हत्यारोपी मौके से फरार, तलाश तेज

धनपाल के परिजन बिलसंडा गांव गए हुए थे, जिससे घटना के वक्त वह खेत में अकेला था। पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस कई संभावित एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश, भूमि विवाद या निजी दुश्मनी को लेकर जांच की दिशा तय कर रही है। फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी मौके से फरार हो गए थे, पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।