साल के पहले दिन अपलोड होगी वीडियो
जीशान मिर्जा कादरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बरेली पुलिस को लिखा है कि बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी चर्चित यूट्यूबर ईशान अली ने पवित्र महाग्रंथ कुरान का दुरुपयोग कर एक मूवी बनाई है। जिससे मुसलमानों की भावनाओं को चोट पहुंची है। इस मूवी को नाम “करिशमा कुरान का” दिया गया है। यह मूवी 1 जनवरी यानि बुधवार को शाम 5 बजे ईशान के चैनल से पोस्ट की जाएगी। इसका पोस्टर ईशान अली फेसबुक आईडी संख्या 61556184119595 से अपलोड किया गया है। जीशान मिर्जा कादरी ने ईशान अली पर कार्रवाई की मांग की है।यूट्यूबर ने दी सफाई
उधर यूट्यूबर ईशान अली के भाई यूट्यूबर एजाज अली ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो अभी अपलोड नहीं की गई है। सिर्फ फेसबुक पर पोस्टर अपलोड किया गया है। इस वीडियो का मकसद किसी की भावनाओं चोट पहुंचाना नहीं है। ऐसी वीडियो के जरिए लोगों को सही रास्ता दिखाया जाता है। इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है जिससे मुस्लिम लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंचे। उन्होंने कहा मैं खुद मुस्लिम हूं मैं कुरान का अपमान कैसे कर सकता हूं। यूट्यूबर एजाज ने अपने आखिरी जबाव में कहा मेरी तरक्की कुछ लोगों से देखी नहीं जा रही है, जिस वजह से ऐसी हरकत की गई है।बारादरी इंस्पेक्टर के बयान
बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं है। एक्स पर किसी ने पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।सुनील कुमार, इंस्पेक्टर बारादरी