बरेली

फेसबुक पर दोस्ती कर अकेले में मिलने बुलाया और की दुष्कर्म की कोशिश

फेसबुक मित्र ने शादी का झांसा देकर अकेले में मिलने के लिए बुलाया औऱ दुष्कर्म का प्रयास किया।

बरेलीJan 01, 2020 / 09:47 pm

अमित शर्मा

फेसबुक पर दोस्ती कर अकेले में मिलने बुलाया और की दुष्कर्म की कोशिश

बरेली। सोशल मीडिया के दुरपयोग का एक और मामला प्रकाश में आया है। एलएलबी छात्र ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर अकेले में मिलने के लिए बुलाया औऱ दुष्कर्म का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

AMU में कॉलेज ऑफ नर्सिंग को राष्ट्रपति की मंजूरी

बरेली में रहने वाली छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लिखा है कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती कैंट के चनेहटा निवासी युवक से हुई। चैटिंग के बाद फोन पर बातचीत होने लगी। युवक ने उनसे शादी का वादा किया। इसके बाद अकेले में मिलने के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें

अभी बंद रहेगा AMU, शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया

आरोप है कि 14 दिसंबर को वह घुमाने के बहाने कैंट के सुनसान जंगल में ले गया, जहां दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट की। बाद में शिकायत करने पर उसके परिजन ने भी बदसुलूकी की। पीड़िता ने आरोपित से फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bareilly / फेसबुक पर दोस्ती कर अकेले में मिलने बुलाया और की दुष्कर्म की कोशिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.