बताया जा रहा है कि सुभाष नगर में 33 केवी की लाइन में फाल्ट से लगभग 18 हजार बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, मढ़ीनाथ की लाइन फाल्ट के कारण गणेश नगर, राजीव कालोनी, शांति विहार और बदायूं रोड स्थित लगभग 4 हजार घरों की बत्ती गुल रही। जबकि कुतुबखाना में 33 केवी की लाइन टूटने के कारण क्षेत्र के 9000 घरों में देर रात तक बत्ती गुल रही। इस कारण कुतुबखाना क्षेत्र के बड़ा बाजार, बिहारी पुर, कुमार टाकीज, पुराना रोडवेज, आजमनगर और सिविल लाइंस क्षेत्र बिजली सप्लाई बाधित रही।
यह भी पढ़ें – दो दिन मेरठ में भारी बारिश का अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह पेड़ और बिजली के खंबे गिरने से आपूर्ति बाधित वहीं डीडीपुरम क्षेत्र में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास तो बिजली के खंभे ही उखड़ गए। इसी तरह बरेली क्लब के पास पेड़ गिरने से लाइन टूट गई और क्षेत्र की बिजली गुल हो गई।
यह भी पढ़ें – रामपुर में भीषण हादसा, डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच की मौत, 22 यात्री घायल यहां भी हजारों घरों में पसरा रहा अंधेरा इसी तरह कोहाड़ापीर क्षेत्र की लाइन में फाल्ट आने से कई हजार घरों की बत्ती गुल रही। सन सिटी क्षेत्र की लाइन टूटने से 8000 घरों की बिजली गुल रही। सिविल लाइंस क्षेत्र में फाल्ट आने से हजारों घरों में बिजली की सप्लाई नहीं हो सकी।