नगर निगम का ये प्लान
शहर में इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए नगर निगम काफी समय से तैयारियां कर रहा था। शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए पांच स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य स्टेशन बरेली जंक्शन पर होगा। स्वाले नगर में बसों का डिपो बनाया जाएगा यही पर बसों का रखरखाव होगा। स्वालेनगर में ही चार्जिंग प्वाइंट की भी व्यवस्था की जाएगी। ये बसें 13 किलोमीटर के दायरे में दौड़ेंगी। पहले फेज में 25 बसों का संचालन किया जाएगा अगर रिस्पांस अच्छा रहा तो बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
शहर में इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए नगर निगम काफी समय से तैयारियां कर रहा था। शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए पांच स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य स्टेशन बरेली जंक्शन पर होगा। स्वाले नगर में बसों का डिपो बनाया जाएगा यही पर बसों का रखरखाव होगा। स्वालेनगर में ही चार्जिंग प्वाइंट की भी व्यवस्था की जाएगी। ये बसें 13 किलोमीटर के दायरे में दौड़ेंगी। पहले फेज में 25 बसों का संचालन किया जाएगा अगर रिस्पांस अच्छा रहा तो बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
इन रूट पर चलेंगी बस
नगर निगम ने इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए रूट का भी निर्धारण कर लिया था।
जंक्शन से चौकी चौराहा- कम्पनी गार्डन- सेटेलाइट- बीसलपुर चौराहा – यूनिवर्सिटी- हवाई अड्डा
जंक्शन से चौपला- दूल्हे मियां की मजार- स्वालेनगर मिनी बाईपास- इज्जतनगर स्टेशन- हवाई अड्डा गेट
जंक्शन- चौपला- दूल्हे मियां की मजार- स्वालेनगर मिनी बाईपास- सीबीगंज- मथुरापुर- परसाखेड़ा
जंक्शन- चौकी चौराहा- कम्पनी गार्डन- विकास भवन- ईंट पजाया- स्टेडियम- डेलापीर चौराहा- डेलापीर मंडी- हवाई अड्डा
जंक्शन- चौपला-चौरासी घंटा मंदिर- बदायूं रोड पर पटेल बिहार
नगर निगम ने इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए रूट का भी निर्धारण कर लिया था।
जंक्शन से चौकी चौराहा- कम्पनी गार्डन- सेटेलाइट- बीसलपुर चौराहा – यूनिवर्सिटी- हवाई अड्डा
जंक्शन से चौपला- दूल्हे मियां की मजार- स्वालेनगर मिनी बाईपास- इज्जतनगर स्टेशन- हवाई अड्डा गेट
जंक्शन- चौपला- दूल्हे मियां की मजार- स्वालेनगर मिनी बाईपास- सीबीगंज- मथुरापुर- परसाखेड़ा
जंक्शन- चौकी चौराहा- कम्पनी गार्डन- विकास भवन- ईंट पजाया- स्टेडियम- डेलापीर चौराहा- डेलापीर मंडी- हवाई अड्डा
जंक्शन- चौपला-चौरासी घंटा मंदिर- बदायूं रोड पर पटेल बिहार