scriptडीएम निरीक्षण : नायब तहसीलदार कोर्ट में सात साल से लंबित केस मिले, रजिस्ट्रार कानूनगो सस्पेंड, कई का जवाब तलब | Patrika News
बरेली

डीएम निरीक्षण : नायब तहसीलदार कोर्ट में सात साल से लंबित केस मिले, रजिस्ट्रार कानूनगो सस्पेंड, कई का जवाब तलब

डीएम रविंद्र कुमार के निरीक्षण में आंवला तहसील की पोल खुल गई। नायब तहसीलदार की कोर्ट में सात-सात साल से लंबित कई केस मिले, जिनका कोई निस्तारण नहीं किया गया था। जांच में पाया गया कि राजस्व निरीक्षक संदीप आर्या फाइलों को दबाकर बैठे थे, जिससे न्याय प्रक्रिया बाधित हो रही थी। एसडीएम आंवला नहने राम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने संदीप आर्या को निलंबित कर दिया।

बरेलीJan 31, 2025 / 08:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। डीएम रविंद्र कुमार के निरीक्षण में आंवला तहसील की पोल खुल गई। नायब तहसीलदार की कोर्ट में सात-सात साल से लंबित कई केस मिले, जिनका कोई निस्तारण नहीं किया गया था। जांच में पाया गया कि राजस्व निरीक्षक संदीप आर्या फाइलों को दबाकर बैठे थे, जिससे न्याय प्रक्रिया बाधित हो रही थी। एसडीएम आंवला नहने राम की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने संदीप आर्या को निलंबित कर दिया।

राजस्व मामलों में गंभीर लापरवाही

डीएम रविंद्र कुमार ने मंगलवार को आंवला तहसील का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्हें रिकॉर्ड रूम की हालत खराब मिली। वहां रदि्दयों के ढेर लगे हैं। तहसील के रिकॉर्ड रूम में भारी गंदगी भी मिली।
महत्वपूर्ण दस्तावेज बेतरतीब पड़े थे और रद्दी का ढेर जमा था। रजिस्ट्रार कानूनगो मिही लाल को इस लापरवाही के लिए एडवर्स एंट्री जारी की गई। डीएम ने रिकॉर्ड के बेहतर रखरखाव और सफाई के सख्त निर्देश दिए।

डीएम के सख्त रुख से तहसील प्रशासन में हड़कंप

निरीक्षण के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और रिकॉर्ड व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / डीएम निरीक्षण : नायब तहसीलदार कोर्ट में सात साल से लंबित केस मिले, रजिस्ट्रार कानूनगो सस्पेंड, कई का जवाब तलब

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.