बरेली

तलाक पीड़ित महिलाओं ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग से की शिकायत

मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी पीड़ित महिलाओं को लेकर आयोग पहुंची थी।

बरेलीAug 08, 2018 / 07:14 pm

Bhanu Pratap

तलाक पीड़ित महिलाओं ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग से की शिकायत

बरेली। हलाला और तलाक पीड़ित महिलाएं बुधवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग पहुंची और आयोग चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी से शिकायत की। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी पीड़ित महिलाओं को लेकर आयोग पहुंची थी। फरहत ने बताया कि ससुर के साथ हलाला के बाद बच्चे को जन्म देने वाली सम्भल की महिला राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के सामने फूट फूट कर रोई और ससुर एवं पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए है। फरहत नकवी ने आयोग से तलाक पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास की भी मांग की।
ससुर से हलाला के बाद बनी माँ

सम्भल की रहने वाली महिला का निकाह 2015 में मोहम्मद नूर के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल में उसे दहेज में कार लाने के लिए परेशान किया जाने लगा। और निकाह के तीन माह बाद ही 24 दिसंबर 2015 को महिला के शौहर ने उसे तलाक दे दिया। महिला ने अदालत में मुकदमा किया तो शौहर समझौते के लिए दबाव डालने लगा। समझौते के बाद महिला एक बार फिर ससुराल में रहने लगी। जब ससुराल वालों ने मुफ्तियों से राय ली तो हलाला करने की बात सामने आई। और पीड़ित महिला का जबरन ससुर के साथ हलाला कराया गया। महिला का कहना है कि जब वो इद्दत में थी तो उसके पति ने उसके साथ रेप किया जिसके कारण वो गर्भवती हो गई तो पति ने बदनामी के डर गर्भपात कराने की कोशिश की किसी तरह से महिला ससुराल से आजाद होकर मायके पहुंची और बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद पति अब बच्चे और उसको अपनाने को तैयार नहीं है।
मुकदमे के हुए आदेश

हलाला पीड़ित महिला और अन्य तलाक पीड़ित महिलाएं मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के साथ राज्य अल्पसंख्यक आयोग पहुंची जहाँ पर चेयरमैन से मिलकर हलाला पीड़ित ने अपनी दर्द भरी कहानी चेयरमैन को सुनाई। फरहत नकवी ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुरादाबाद डीएम को हलाला पीड़ित महिला के पति, ससुर और मौलवियों पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए है। फरहत नकवी ने बताया कि उन्होंने आयोग से तलाक पीड़ित महिलाओं को रोजगार देने की मांग भी की है।

Hindi News / Bareilly / तलाक पीड़ित महिलाओं ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग से की शिकायत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.