सपा सरकार और अखिलेश पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम
सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सपा सरकार गुंडों और माफियों की सरकार है। यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है। वहीं अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिसके परिवार में ही पांच-पांच सांसद हो तो ऐसी पार्टी को परिवारवाद पार्टी घोषित कर देना चाहिए। सपा सरकार उत्तर प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रही है। सपा दलित, पिछाड़ा पर अत्याचार कर रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कुंभ मेले में हर वर्ग का होगा स्वागत
बरेलवी उलेमाओं ने कुंभ मेले में मुसलमानों से दुकान लगाने और न जाने की अपील की थी। बरेली में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर कहा कि मुस्लिम लोगों को कितना भी रोकने की कोशिश की जाए, लेकिन कोई न कोई दुकान लगाने पहुंचेगा उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को पत्रकारों को कुंभ मेले में जाने की सलाह दी, कहा परिवार को साथ लाइए या खबर कवरेज करने आई आपका स्वागत है।
बाबा साहब को लेकर कांग्रेस और सपा को घेरा
बाबा साहब के अपमान को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा साहब का अपमान कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान सभा का सदस्य बनने के लिए पश्चिम बंगाल क्यों जाना पड़ा। बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम कांग्रेस ने क्यों नहीं किया। उनकी अंतिम यात्रा में कांग्रेस ने हिस्सा क्यों नहीं लिया। साथ ही कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव हरवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने सपा सरकार को भी बाबा साहब का विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस दलित व बाबा साहब की दुश्मन है।
सपा का होगा सफाया, 2027 में प्रचंड बहुमत से बनेगी भापजा सरकार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रही सपा को विधान सभा के उपचुनाव में जनता ने आइना दिखा दिया है। 9 सीटों पर हुए उप चुनाव में 7 सीटों पर भापजा का कब्जा रहा। वहीं हरियाण, महाराष्ट्र में भापजा की तीसरी बार सरकार बनी है। वहीं झारखण्ड में भी भापजा को काफी बढ़त मिली है। इससे साफ-साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस और सपा 2047 तक ही दिखाई दे रही है। उसके बाद प्रदेश और देश से इनका नाम खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2027 में भापजा पूर्ण बहुतम से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। 2047 तक प्रदेश से सपा का सफाया हो जाएगा।
सुशासन दिवस के रुप में मनाई जाएगी अटल बिहारी बाजपेयी जयंती
25 दिसंबर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाएगी। भाजपा इस सुशासन दिवस के रुप में मनाएगी। इसका उद्देश है कि अटल जी के सपनों को साकार किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने वीर बाल दिवस पर भी चर्चा करते हुए गुरुगोविंद सिंह के चारों बेटों का बलिदान याद रखने लायक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुसार 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बाल दिवस मनाया जाएगा। इसमें शहीद हुए गुरु गोविंद सिंह के बच्चों को याद किया जाएगा। पिछली सरकारों ने देश के लिए बलिदान देने वालों को इतिहास छुपाकर रखा।
65 वें ब्रज प्रांत का किया उद्घाटन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर 65 वां ब्रज प्रांत का अधिवेशन रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 24 से 26 दिसंबर के बीच होगा। अधिवेशन में ब्रज क्षेत्र के 16 जिलों से 950 कार्यकर्ता शामिल हुए। इसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सर्किट हाउस में ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मेयर डा. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डीएम, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अधिकारी उपस्थित रहे।