ये भी पढ़ें बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के विनोद दुबे ने किया टॉप रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय को जवाब का इन्तजार प्रदेश में बीएड की करीब 2.12 लाख सीटें हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा में छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 5.66 लाख अभ्यर्थी प्रवेश के दावेदार है। परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है और एक जून से काउंसलिंग प्रस्तावित थी लेकिन आरक्षण पर तस्वीर साफ न होने के कारण काउंसलिंग नहीं शुरू हो पाई है।माना जा रहा है कि अभी तीन से चार दिन तक एनसीटीई का इंतजार किया जाएगा और उसके बाद काउंसलिंग शुरू करा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर
इन्होने किया हैं टॉप
अभ्यर्थी जिला प्रतिशत विनोद कुमार दुबे प्रयागराज 90.16
अरुण कुमार वाराणसी 88.41
सुनील बरेली 87.16
शिव लाल बरेली 86.91
प्रभात रस्तोगी लखनऊ 86.66
नीलू मौर्य वाराणसी 86.58
राहुल शर्मा वाराणसी 85.66
प्रणव कानपुर 85.25
कुलदीप प्रयागराज 84.66
इन्होने किया हैं टॉप
अभ्यर्थी जिला प्रतिशत विनोद कुमार दुबे प्रयागराज 90.16
अरुण कुमार वाराणसी 88.41
सुनील बरेली 87.16
शिव लाल बरेली 86.91
प्रभात रस्तोगी लखनऊ 86.66
नीलू मौर्य वाराणसी 86.58
राहुल शर्मा वाराणसी 85.66
प्रणव कानपुर 85.25
कुलदीप प्रयागराज 84.66
ये भी पढ़ें बीएड प्रवेश परीक्षा से जुडी बड़ी खबर, जानिए क्या करना होगा
प्रवेश के लिए रहेगी मारामारी इस बार बीएड के लिए प्रवेश में मारामारी देखने को मिल सकती है। प्रदेश भर में करीब 2431 कॉलेजों में बीएड की 2.12 लाख सीट हैं जबकि 566400 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए दावेदार हैं। टॉप रैंक वाले अभ्यर्थियों को ही राजकीय और एडेड कॉलेज में प्रवेश मिलना तय है।
प्रवेश के लिए रहेगी मारामारी इस बार बीएड के लिए प्रवेश में मारामारी देखने को मिल सकती है। प्रदेश भर में करीब 2431 कॉलेजों में बीएड की 2.12 लाख सीट हैं जबकि 566400 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए दावेदार हैं। टॉप रैंक वाले अभ्यर्थियों को ही राजकीय और एडेड कॉलेज में प्रवेश मिलना तय है।