बरेली

साइबर ठगों का कहर: दो अलग-अलग मामलों में 21 लाख से अधिक की ठगी

साइबर ठगों ने शहर में दो बड़ी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया।

बरेलीDec 20, 2024 / 08:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। साइबर ठगों ने शहर में दो बड़ी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। पहली घटना में एक व्यक्ति की एफडी तोड़कर खाते से साढ़े 13 लाख रुपये उड़ा लिए गए, जबकि दूसरी घटना में एक युवक के खाते से 7.91 लाख रुपये गायब हो गए। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पहला मामला: एफडी तोड़कर 13.5 लाख की ठगी

पीलीभीत रोड स्थित नॉर्थ सिटी के निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका खाता कैनरा बैंक की राजेंद्रनगर शाखा में है। 15-16 नवंबर की रात उनकी एफडी तोड़कर 13.5 लाख रुपये इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए गए।
अशोक मिश्रा ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की। उन्होंने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई और खाते का पूरा विवरण पुलिस को सौंपा।
जांच की स्थिति: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाली जा रही है।

दूसरा मामला: युवक के खाते से 7.91 लाख रुपये गायब

प्रियदर्शिनी नगर निवासी अंजली अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे ईशान अग्रवाल के खाते से 12 से 14 दिसंबर के बीच साइबर ठगों ने 7.91 लाख रुपये निकाल लिए।
अंजली ने बताया कि उन्होंने समय रहते साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिससे 1.56 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए। हालांकि, बाकी रकम वापस लाने के लिए उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
जांच की स्थिति: साइबर थाना पुलिस ने ठगी की शिकायत दर्ज कर ली है और शेष रकम की रिकवरी की कोशिश जारी है।

Hindi News / Bareilly / साइबर ठगों का कहर: दो अलग-अलग मामलों में 21 लाख से अधिक की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.