बरेली

बिटकॉइन और फर्जी ऑनलाइन निवेश, नौकरी, बिजनेस के नाम पर साइबर ठगी,बरेली में 70 लाख की धोखाधड़ी

बिटकॉइन और ऑनलाइन निवेश, नौकरी घर बैठे लाखों के बिजनेस के नाम पर सोशल मीडिया पर साइबर ठाकुर ने अपना जाल फैला रखा है। उनके झांसे में आकर लोग रोज लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो रहे हैं।

बरेलीNov 13, 2024 / 11:13 am

Avanish Pandey

बरेली। बिटकॉइन और ऑनलाइन निवेश, नौकरी घर बैठे लाखों के बिजनेस के नाम पर सोशल मीडिया पर साइबर ठाकुर ने अपना जाल फैला रखा है। उनके झांसे में आकर लोग रोज लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला बरेली में सामने आया है। निवेश के नाम पर बड़ी रकम का लालच देकर करीब 70 लाख रुपये ठग लिए। पहले उन्होंने 10,500 रुपये निवेश कराकर लाभ के रूप में 30,000 रुपये का भुगतान किया, जिसके बाद पीड़ितों को बड़ी रकम निवेश के लिए प्रेरित किया गया। साइबर क्राइम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ऑनलाइन निवेश का लालच देकर की ठगी

बारादरी क्षेत्र के बुखारपुरा के निवासी शिवकिशोर गोले ने बताया कि एक अनजान नंबर से उनके व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया। कॉल करने वाले ने खुद को एक कंपनी “हार्वे नॉर्मन” का प्रतिनिधि बताया और कहा कि इस कंपनी में निवेश करने से कम समय में बड़ा मुनाफा मिलेगा। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया और खाता जोड़ने का आग्रह किया गया। 10,500 रुपये के निवेश के बाद उनके खाते में 30,000 रुपये का मुनाफा भेजा गया, जिससे शिवकिशोर को लगा कि यह निवेश सुरक्षित है।

पहली और दूसरी बार में मुनाफा, फिर लाखों की धोखाधड़ी

मुनाफा पाकर शिवकिशोर और उनके परिवारजन ठगों के झांसे में आ गए। इसके बाद शिवकिशोर, उनकी पत्नी मंजू, और मित्र राजू से विभिन्न खातों में कुल 70 लाख 31 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब तक उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तब तक ठगों ने सभी संपर्क बंद कर दिए थे।
ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश जारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / बिटकॉइन और फर्जी ऑनलाइन निवेश, नौकरी, बिजनेस के नाम पर साइबर ठगी,बरेली में 70 लाख की धोखाधड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.