ऑनलाइन निवेश का लालच देकर की ठगी
बारादरी क्षेत्र के बुखारपुरा के निवासी शिवकिशोर गोले ने बताया कि एक अनजान नंबर से उनके व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया। कॉल करने वाले ने खुद को एक कंपनी “हार्वे नॉर्मन” का प्रतिनिधि बताया और कहा कि इस कंपनी में निवेश करने से कम समय में बड़ा मुनाफा मिलेगा। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया और खाता जोड़ने का आग्रह किया गया। 10,500 रुपये के निवेश के बाद उनके खाते में 30,000 रुपये का मुनाफा भेजा गया, जिससे शिवकिशोर को लगा कि यह निवेश सुरक्षित है।पहली और दूसरी बार में मुनाफा, फिर लाखों की धोखाधड़ी
मुनाफा पाकर शिवकिशोर और उनके परिवारजन ठगों के झांसे में आ गए। इसके बाद शिवकिशोर, उनकी पत्नी मंजू, और मित्र राजू से विभिन्न खातों में कुल 70 लाख 31 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब तक उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तब तक ठगों ने सभी संपर्क बंद कर दिए थे।ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश जारी है।