बरेली में रहता है आईपीएस का परिवार महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर मूल रूप से पीलीभीत के रहने वाले हैं और उनका परिवार बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के परवाना नगर में रहता है।युवती की शिकायत पर डीआईजी ने मामले की जांच सीओ से कराई थी और थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
दिल्ली से पकड़ा गया युवक मामले की जांच पड़ताल में पता चला कि आईपीएस अफसर की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर युवती से चैटिंग करने वाला दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला जावेद है। उसने फेसबुक पर आईपीएस का फोटो लगाया और पिछले छह माह से युवती से चैटिंग कर रहा था। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे इज्जतनगर थाने लाया गया जहां उसने अपना गुनाह कबूल लिया है।