प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी गौरव ने बताया कि वह एक्स्ट्रीम नाम से जिम चलाते है। 22 जनवरी की रात आठ बजे अज्ञात नंबर से बात कर रहे युवक ने जिम में आने वाली एक लड़की का नाम लेकर उसके बारे में पूछा और नंबर मांगा। उन्होंने जब नंबर देने से इनकार कर दिया तो आरोपी लड़की की एक साल की फीस जमा करने की बात कहते हुए जानकारी मांगने लगा। जिम संचालक ने जब विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। शनिवार सुबह जिम संचालक गौरव छह बजे वह अपनी कार से जा रहे थे।
हमलावरों ने ओवरटेक कर की फायरिंग सौ फुटा स्थित स्पाइस बार के आगे दो लड़के उनकी कार का पीछा करने लगे। हमलावरों ने कार को ओवरटेक करते हुए तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान गौरव की कार के आगे का शीशा टूट गया और उनके चेहरे पर चोट आई। हमलावर मौके से फरार हो गए। गौरव क्षतिग्रस्त कार चलाकर इज्जतनगर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस उनकी तहरीर पर जांच पड़ताल कर रही है।