बरेली

बीडीए उपाध्यक्ष और सचिव समेत तीस लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार कोर्ट पहुंचा मामला, एफआईआर !

प्रेमनगर में शोरूम की सीलिंग को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण के अफसरों और शहर के व्यापारियों के बीच महाभारत छिड़ गया है।

बरेलीDec 03, 2024 / 04:27 pm

Avanish Pandey

ऊपर बाएं बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, ऊपर दाएं बीडीए एई अनिल कुमार, नीचे बाएं बीडीए जेई रमन अग्रवाल, नीचे दाएं बीडीए चपरासी वीरेंद्र कुमार और बीच में बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए.

बरेली। प्रेमनगर में शोरूम की सीलिंग को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण के अफसरों और शहर के व्यापारियों के बीच महाभारत छिड़ गया है। सड़क से लेकर थाने तक संग्राम के बाद अब व्यापारी ने स्पेशल जज एंटी करप्शन कोर्ट में बीडीए के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। आरोप है कि प्रभात नगर कालोनी गेट पर उनके जॉकी के शोरूम को सील करने की धमकी देकर बीडीए के अधिकारियों ने पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी। मना करने पर तोड़फोड़ और मारपीट की। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण प्रथम की कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराने के लिये आवेदन किया है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर प्रेमनगर से रिपोर्ट तलब की है। अब इस मामले की सुनवाई 13 दिसंबर को की जायेगी।

व्यापारी का दावा: दुकान का है वैध नक्शा, बीडीए अफसर बना रहे अवैध दबाव

जगदीश विहार स्थित डी-111, सीआई एरिया के रहने वाले आर्किटेक्ट सुशील शौरी के भाई रोहित कुमार शौरी प्रभातनगर कॉलोनी गेट पर जॉकी शोरूम का संचालन करते हैं, उन्होंने कहा कि उनकी दुकान का नक्शा 17 अक्टूबर 1988 को व्यावसायिक रूप से स्वीकृत किया गया था। 24 जुलाई 2024 को बीडीए के तथाकथित कर्मचारी वीरेंद्र सिंह ने उनसे कहा कि सफाई कार्य के लिए भी बीडीए से अनुमति लेनी होगी और इसके लिये पांच लाख रुपये देने होंगे।

फर्जी नोटिस और पांच लाख रुपये मांगी रिश्वत

26 जुलाई 2024 को रोहित को एक फर्जी नोटिस भेजा गया। इसके बाद 30 सितंबर को उनके भाई सुशील शौरी को बीडीए के जेई रमन अग्रवाल और सचिव योगेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक 5 लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे, दुकान को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर को बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. और सचिव योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फिर से आकर 5 लाख रुपये की मांग की। धमकी दी कि पांच लाख की रिश्वत नहीं दोगे तो भू-स्वामी कृष्णा सक्सेना द्वारा दी गई कम्पाउंडिंग को निरस्त कर दिया जाएगा।

धमकी, गाली गलौज और मारपीट का आरोप

30 नवंबर 2024 को सहायक अभियंता अनिल कुमार, जेई रमन अग्रवाल, तथाकथित कर्मचारी वीरेंद्र सिंह और 20-25 अज्ञात लोग, जिनमें गनर और अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे, शोरूम पर पहुंचे। उन्होंने जबरन 5 लाख रुपये की मांग की। रोहित ने जब विरोध किया तो उन्होंने दुकान को सील करने की धमकी दी। रोहित के अनुसार, वहां मौजूद महिला सुहानी और अन्य लोगों से मारपीट की गई और शोरूम में तोड़फोड़ भी की गई।

प्रेमनगर पुलिस में शिकायत लेकिन नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

रोहित शौरी ने इस घटना की शिकायत प्रेमनगर थाने में दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मामले की तहरीर रविवार दोपहर को थाना पुलिस को दी गई थी। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अफसरों से भी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से शिकायत भेजी, इसके बावजूद पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। अब उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए, बीडीए सेक्रेट्री योगेंद्र कुमार, सहायक अभियंता अनिल कुमार, जेई रमन कुमार अग्रवाल, चपरासी वीरेंद्र सिंह समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराने के लिये स्पेशल जज एंटी करप्शन कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।

प्रेमनगर पुलिस से रिपोर्ट तलब, 13 को होगी सुनवाई

रोहित कुमार शौरी ने वरिष्ठ अधिवक्ता लवलेश पाठक के माध्यम से विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपील की है कि उनकी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए जाएं। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए जल्द न्याय की मांग की है। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुये प्रेमनगर पुलिस से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। 13 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी। प्रेमनगर पुलिस से पूछा गया है कि इस संबंध में उनके थाने में कोई मामला पंजीकृत तो नहीं है। 13 दिसंबर से पहले प्रेमनगर पुलिस को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है। जिस पर कोर्ट सुनवाई करेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / बीडीए उपाध्यक्ष और सचिव समेत तीस लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार कोर्ट पहुंचा मामला, एफआईआर !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.