बरेली

संडे बाजार पर गरजा निगम को बुलडोजर, 10 हजार जुर्माना वसूला, जाने मामला

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर रविवार को नगर निगम की टीम ने ईसाइयों की पुलिया से मालियों पुलिया तक लगने वाली संडे मार्केट को हटवाया।

बरेलीJan 12, 2025 / 11:35 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर रविवार को नगर निगम की टीम ने ईसाइयों की पुलिया से मालियों पुलिया तक लगने वाली संडे मार्केट को हटवाया। टीम ने अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

निगम अफसरों के लगातार मना करने के बाद भी लग रहा था संडे बाजार

नगर आयुक्त से लोगों ने कई बार संडे मार्केट लगने की शिकायत की। इसके बाद टीम दो रविवार को कार्रवाई करने गई लेकिन टीम के जाने के बाद फिर मार्केट सज गई। पिछले रविवार को खुलेआम मार्केट लगी और कोई टीम नहीं पहुंची। इसकी जानकारी कुछ पार्षदों ने नगर आयुक्त को दी तो उन्होंने टीम को सख्त हिदायत दी कि अभियान चलाकर संडे मार्केट हटाई जाए।

टीम को देखकर दुकानदारों में मचा हड़कंप

रविवार दोपहर में टीम मौके पर पहुंची तो फड़ विक्रेताओं में खलबली मच गई और सभी सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। राजस्व निरीक्षक सचिदानंद सिंह, नीरज गंगवार ने कई जगहों पर सामान जब्त कर लिया। रेता बजरी वालों पर भी कार्रवाई की गई। टीम ने रेता बजरी जब्त कर करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा कुछ जगहों पर जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

Hindi News / Bareilly / संडे बाजार पर गरजा निगम को बुलडोजर, 10 हजार जुर्माना वसूला, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.