बरेली

अलाव की लकड़ी में ठेकेदार की नहीं चलेगी मनमानी, निगम के स्टोर से होगी मॉनिटरिंग

सर्दियों के मौसम में ठेकेदारों की लापरवाही से शहर में अलाव को लेकर तमाम शिकायतें आती हैं। इसको लेकर सिटी कमिश्नर संजीव कुमार मौर्य ने निर्देश दिए थे कि अलाव के लिए लकड़ियां निगम के स्टोर से सप्लाई की जाएंगी।

बरेलीDec 18, 2024 / 08:17 pm

Avanish Pandey

बरेली। सर्दियों के मौसम में ठेकेदारों की लापरवाही से शहर में अलाव को लेकर तमाम शिकायतें आती हैं। इसको लेकर सिटी कमिश्नर संजीव कुमार मौर्य ने निर्देश दिए थे कि अलाव के लिए लकड़ियां निगम के स्टोर से सप्लाई की जाएंगी। ठेकदार टेंडर के मुताबिक लकड़ियों को स्टोर में डालेंगे। उसके बाद निगम के एई और जेई की निगरानी में अलाव लगाए जाएंगे।

नाला सफाई वाली फर्म को मिला लकड़ी की सप्लाई का ठेका

अलाव की लकड़ी की खरीद में किसी तरह का खेल न हो इसके लिए नगर निगम ने नाला सफाई करने वाली फर्म को लकड़ी की सप्लाई का ठेका दिया है। अलाव वाले प्वाइंटों पर रोजाना अलाव जलाने के लिए 735 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से लकड़ी नगर निगम को फर्म को देना है। अभी तक ठेकेदार को ही प्वाइंटों पर लकड़ी डालने की जिम्मेदारी थी।

निर्माण विभाग के इंजीनियरों की देखरेख में स्टोर में डाली जाएंगी लकड़ी

नगर निगम प्रशासन लकड़ी की आपूर्ति को व्यवस्थित करने के लिए इस बार नई व्यवस्था करा रहा है। अभी लकड़ी आपूर्ति न होने पर अधिकारियों को जानकारी मिली है कि बाजार में सूखी लकड़ी का भाव एक हजार से 12 सौ रुपये प्रति क्विंटल है। पिछले साल भी इसी दाम पर ठेका हुआ था। एक साल में दाम बढ़े भी होंगे। इस वजह से निर्माण विभाग के इंजीनियरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह नगर निगम के स्टोर पर पहले लकड़ी डलवाएंगे।

लकड़ी डालने के बाद होगा सत्यापन

पार्षदों और अन्य जगहों पर मांग के अनुसार लकड़ी भेजेंगे। प्रतिदिन कितनी लकड़ी खपत हुई है, इसका पूरा ब्योरा रखा जाएगा। इसके लिए इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी करनी होगी। इसी के साथ लकड़ी डालने वाले प्वाइंटों पर लकड़ी डालने के बाद सत्यापन करना होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / अलाव की लकड़ी में ठेकेदार की नहीं चलेगी मनमानी, निगम के स्टोर से होगी मॉनिटरिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.