बरेली

सीएमओ ऑफिस के क्लर्क ने चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी

सीएमओ दफ्तर में तैनात क्लर्क ने चपरासी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की।

बरेलीNov 16, 2024 / 05:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीएमओ दफ्तर में तैनात क्लर्क ने चपरासी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित का कहना है कि उसे पैसे वापस नहीं मिले तो वह आग लगाकर आत्महत्या कर लेगा।

बड़े भाई की नौकरी लगवाने का दिया था झांसा

बरेली कॉलेज निवासी अनिकेत शर्मा ने बताया कि सीएमओ दफ्तर के कर्मचारी अभिषेक सक्सेना ने उनके बडे़ भाई प्रशांत शर्मा की नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। अभिषेक ने बताया था कि जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी लगवा देगा। अनिकेत को बरेली कालेज के पूर्वी गेट पर बुलाकर अभिषेक ने ढाई लाख रुपये ले लिए।

नौकरी न लगने पर किया था पांच लाख वापस करने दावा

ढाई लाख रुपये लेने के बाद अभिषेक ने दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया कि अगर नौकरी नहीं लगी तो वह पांच लाख रुपये वापस करेगा। अभिषेक खुद को सीएमओ कार्यालय का क्लर्क बताता है। अनिकेत ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए अगर अभिषेक ने रुपये नहीं लौटाए तो आग लगाकर आत्महत्या करने पर मजबूर होना पडे़गा। बारादरी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / सीएमओ ऑफिस के क्लर्क ने चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.