इस योजना के तहत फेज वन में चार प्रमुख सड़कें शामिल की गई हैं, जिनमें कुष्ठ आश्रम रोड से गंगाशील अस्पताल तक, सेंट फ्रांसिस स्कूल से गुप्ता वॉच चौराहा, और स्टेडियम रोड पेट्रोल पंप से डेलापीर पेट्रोल पंप तक की सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों की कुल लंबाई 3400 मीटर है। योजना के लिए 7 एजेंसियों ने निविदाएं डालीं, जिनमें से दो एजेंसियां क्वालीफाई हुईं और अंततः एक फर्म को 46 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया।
फेज-दो में शामिल सड़कों का निर्माण मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के फेज-दो में भी 3400 मीटर की सड़कें बनेंगी। पहले चरण में कुष्ठ आश्रम रोड, जो रेलवे लाइन से डीडीपुरम चौराहे होते हुए गंगाशील अस्पताल तक जाती है, और सेंट फ्रांसिस स्कूल से गुप्ता वॉच तक की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा, सैलक्शन पॉइंट से स्टेडियम रोड तक 574 मीटर और स्टेडियम रोड से संजय नगर पेट्रोल पंप से डेलापीर पेट्रोल पंप तक 1386 मीटर लंबी सड़क भी बनाई जाएगी।
मेयर का बयान मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा, “दीवाली से पहले शहरवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत 46 करोड़ रुपये की लागत से मॉडल टाउन को स्मार्ट बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है, जिसका भूमि पूजन कर विकास कार्य शुरू कर दिया गया है।”