बरेली

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा- देखें वीडियो

दो अक्टूबर तक चलने वाले ’स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा’ की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने की।

बरेलीSep 16, 2019 / 07:32 pm

jitendra verma

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा- देखें वीडियो

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के अंतर्गत ’स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा’ की शुरुआत सोमवार से हुई। दो अक्टूबर तक चलने वाले ’स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा’ की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने की। इस मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी रेलवे स्टेडियम से शुरू हुई और विभिन्न रास्तों से होते हुए इज्जतनगर स्टेडियम पहुंची। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, इज्जतनगर के सदस्यों ने नुक्कड-नाटक के माध्यम से स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया। रेल परिसर को हरा भरा रखने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक सहित रेल अधिकारियों ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में वृक्षारोपड़ भी किया।
इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में पूरे भारतीय रेल को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में किए गए सार्थक प्रयासों का ही प्रतिफल है कि रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर तथा ट्रेन में स्वच्छता में गुणात्मक सुधार हुआ है और यह सुधार वर्तमान में दृष्टिगोचर हो रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी से अपील की कि वे ’एकल उपयोग वाली प्लास्टिक का प्रयोग न करें।

Hindi News / Bareilly / पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.