बरेली

अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेनों के रूट में परिवर्तन, इस टाइम और ऐसे मिलेंगी ट्रेन

बरेली। अयोध्या धाम जाने वाली 11 ट्रेनों के रूट में बदललाव कर चलाया जाएगा। नौ ट्रेनों को 22 व 23 जनवरी तक बदले रूट से संचालित किया जाएगा। मरम्मत कार्यों के चलते यह निर्णय लिया गया है। चार दिन सुल्तानपुर से अयोध्या एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा।

बरेलीJan 16, 2024 / 12:15 pm

Avanish Pandey

इन ट्रेनों का अयोध्या के लिए आवागमन नहीं
13308/13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस और 13010/13009 दून एक्सप्रेस का अप-डाउन, 13151 कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन 22 और 23 जनवरी को वाराणसी-मां बेलहा देवी प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते होगा। 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 23 जनवरी, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 22 जनवरी को वाराणसी-मां बेलहा देवी प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएंगी। 14650 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस 23 जनवरी को बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते और 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 22 व 23 जनवरी को लखनऊ-सुल्तानपुर- जौनपुर-शाहगंज चलाई जाएगी।
चार दिन सुल्तानपुर से होगा अयोध्या एक्सप्रेस का संचालन

14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन 20 से 22 जनवरी तक अयोध्या कैंट के बजाय सुल्तानपुर से किया जाएगा। यह ट्रेन सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए चलाई जाएगी। 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस का संचालन 19 से 21 जनवरी तक लखनऊ-सुल्तानपुर रूट से किया जाएगा। इन दिनों अयोध्या एक्सप्रेस का प्रारंभिक और अंतिम स्टेशन सुल्तानपुर ही होगा। ऐसे में अयोध्या जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। सोमवार को सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 11 घंटे, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 10 घंटे, 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस आठ घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे, 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस छह घंटे देरी से आई।

Hindi News / Bareilly / अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेनों के रूट में परिवर्तन, इस टाइम और ऐसे मिलेंगी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.