बरेली

सिपाही से अवैध संबंधों में पति को मुकदमे की धमकी देने वाली पत्नी समेत चार पर मुकदमा दर्ज

पीएसी जवान से अवैध संबंध रखने वाली महिला ने अपने पति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। पीड़ित पति ने महिला और पीएसी जवान की शिकायत एसएसपी से की।

बरेलीNov 29, 2024 / 04:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीएसी जवान से अवैध संबंध रखने वाली महिला ने अपने पति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। पीड़ित पति ने महिला और पीएसी जवान की शिकायत एसएसपी से की। जिसके किला पुलिस ने उसकी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

पीएसी जवान की मोहब्बत में पति पर करवाना चाहती थी मुकदता

किला क्षेत्र में एक महिला के पीएसी के जवान से संबंध हो गए तो वह अपने ही पति को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। धमकी से परेशान पति ने गुरुवार को एसएसपी दफ्तर आकर पूरे मामले की शिकायत की थी। इसके बाद किला पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। किला थाना क्षेत्र के युवक ने बताया कि उसकी शादी कैंट क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा। बाद में पता चला कि इस उसकी पत्नी के प्रेम संबंध पीएसी में तैनात एक सिपाही से हैं।

कई बार समझने पर भी नहीं मानी पत्नी

पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को काफी समझाया और कहा कि इन बातों से समाज में मान सम्मान खराब होता है। इसके बावजूद वह नहीं मानी। बेटी पैदा होने के बाद भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला। उसकी पत्नी मौका पाते ही सिपाही से फोन पर बात करने के साथ मुलाकात करने जाया करती थी। जब उसने मिलने और फोन पर बात करने का विरोध किया तो उसने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। जब पीड़ित ने ससुरालियों को इस बात को बताया तो वह भी लड़ने को उतारू हो गए। अब उसे उसकी पत्नी का मौसा भी धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने में महिला और उसके प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / सिपाही से अवैध संबंधों में पति को मुकदमे की धमकी देने वाली पत्नी समेत चार पर मुकदमा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.