बरेली

सर्राफा व्यापारी की कार की टक्कर से मौत, जेब में रखे 1 लाख रुपये गायब, जाने मामला

बहनोई को अस्पताल देखने आ रहे सर्राफा व्यापारी को सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे व्यापारी की मोके पर ही गौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कार की कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

बरेलीJan 21, 2025 / 12:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। बहनोई को अस्पताल देखने आ रहे सर्राफा व्यापारी को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

बहनाेई को बरेली अस्पताल देखने आ रहे थे व्यापारी

पीलीभीत के गजरौला निवासी 32 वर्षीय कमल गुप्ता पुत्र ईश्वर चंद गुप्ता सर्राफा व्यापारी थे। वह सोमवार को बरेली के अपोलो अस्पताल में अपने बहनोई को देखने के लिए आ रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे पीलीभीत हाईवे पर सिल्वर लॉ कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। I

व्यापारी के जेब में रखे एक लाख रुपये गायब

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद कमल गुप्ता के परिजनों ने बताया कि वह अस्पताल में अपने बहनोई को देखने जा रहे थे। अस्पताल में रुपयों की जरुरत थी, इसलिए वह एक लाख रुपये जेब में रखकर ले गए थे, लेकिन हादसे के बाद रुपये जेब से गायब हैं। परिजनों ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है।

कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है। कार के नंबर के जरिए आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / सर्राफा व्यापारी की कार की टक्कर से मौत, जेब में रखे 1 लाख रुपये गायब, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.