Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली कॉलेज गेट पर दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

बरेली कॉलेज गेट के बाहर दबंगई का एक और मामला सामने आया है। करीब दर्जनभर लड़कों ने एक युवक को घेरकर जमकर पीटा। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read

बरेली। बरेली कॉलेज गेट के बाहर दबंगई का एक और मामला सामने आया है। करीब दर्जनभर लड़कों ने एक युवक को घेरकर जमकर पीटा। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़ित युवक ने पुलिस को नहीं दी तहरीर

पुलिस का मानना है कि यह विवाद आपसी बहस या पुरानी रंजिश के चलते हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही पीड़ित युवक कॉलेज गेट के पास पहुंचा, पहले से मौजूद लड़कों के ने उसे घेर लिया। इसके बाद लात-घूंसे और डंडों से उस पर हमला कर दिया गया। युवक ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण वह ज्यादा देर तक विरोध नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि इस मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है।

वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बारादरी पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में रोष

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। कॉलेज और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। कॉलेज गेट पर मारपीट की घटनाएं बड़ी जा रही हैं।