ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
राज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अवधेश सिंह के निर्देश पर गुरुवार को पीलीभीत बाईपास स्थित रियल इमेज डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और अमल्तस बिल्डर्स पर डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने सर्वे किया। जांच में पाया गया कि बिल्डरों ने टैक्स चोरी करने के लिए फ्लैट और विला की कीमत लागत से भी कम दर्शाई थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि रुद्राक्ष अपार्टमेंट, ग्रंडोर विला और अमल्तस लेकिजीरिया कॉलोनी में फ्लैट्स और विला की बिक्री पर वास्तविक कीमत के आधार पर टैक्स नहीं दिया गया। राज्य कर विभाग की टीम ने आईएनएस-2 जारी करते हुए दस्तावेजों को सीज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
रेरा में पंजीकरण के दौरान घोषित यूनिट्स की कीमत और बिक्री में अंतर
रेरा में पंजीकरण के दौरान घोषित यूनिट्स की कीमत और बिक्री विवरण में अंतर पाया गया। तथ्यों और सबूतों के आधार पर बिल्डरों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मौके पर ही 20 लाख रुपये की टैक्स अदायगी की। राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में अन्य बिल्डरों के लिए चेतावनी है और टैक्स चोरी के ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।