बरेली

Budget 2020: पर्यटन स्थल का सफर होगा आरामदायक, चलेंगी तेजस ट्रेन

बजट में पीपीपी मोड में 150 यात्री गाड़ी चलाने का एलान किया गया है। पर्यटन स्थलों के लिए तेजस जैसी ट्रेन चलाने का एलान किया गया है।

बरेलीFeb 01, 2020 / 02:16 pm

jitendra verma

बरेली। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार दो का दूसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए बड़ी घोषणाएं की है। बजट में पीपीपी मोड में 150 यात्री गाड़ी चलाने का एलान किया गया है। पर्यटन स्थलों के लिए तेजस जैसी ट्रेन चलाने का एलान किया गया है। इसके साथ ही रेलवे की खाली जमीन पर सोलर प्लांट लगाने का एलान किया गया है। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद पर्यटन स्थल पर जाने वाले यात्रियों का सफर अब और आरामदायक होगा। पर्यटन स्थलों के लिए तेजस ट्रेन चलने से न सिर्फ यात्रियों का सफर आराम दायक होगा बल्कि उनका कीमती समय भी बचेगा।
इसके साथ ही किसानों के लिए किसान रेल की घोषणा की गई है जिससे किसान अपने उत्पाद एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में आसानी होगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि 550 रेलवे स्टेशन को वाई फाई किया गया है और मानव रहित रेलवे क्रांसिंग को समाप्त किया गया है। रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर सोलर पैनल लगने से सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा मिल सकेगा।

Hindi News / Bareilly / Budget 2020: पर्यटन स्थल का सफर होगा आरामदायक, चलेंगी तेजस ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.