नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति:
बरेली: डॉ. जयपाल सिंह बदायूं: रक्षपाल निमेष पीलीभीत: एलपी सागर शाहजहांपुर: जटुवीर गौतममंडल प्रभारियों की नियुक्ति:
मंडल प्रभारियों की टीम में बदलाव करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
बदायूं: हेमेंद्र गौतम बरेली: राजीव कुमार और रामदास कश्यप पीलीभीत: रामसनेही गौतम शाहजहांपुर: उदयवीर सिंह और महेश चंद्र गौतम इसके साथ ही, संगठन को मजबूत बनाने के लिए गाजियाबाद के विजय सिंह, बरेली के रजवीर सिंह और बदायूं के रवि मौर्य को टीम में शामिल किया गया है।
जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति:
प्रत्येक जिले में चार-चार जिला प्रभारी बनाए गए हैं:
बरेली: नरेंद्र सागर, श्याम सिंह, जगपाल सागर, अयोध्या प्रसाद गंगवार बदायूं: राजेश सागर, अतुल कश्यप, गुरुदयाल भारती, अभिषेक सिंह पीलीभीत: चंद्रशेखर आजाद, देवस्वरूप आर्या, मुन्नालाल कश्यप शाहजहांपुर: चंद्रकेतु मौर्या, बलकरन गौतम, सनतन पाल गौतम, राजेश्वर सिंह
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव:
जिलों में पहले से नियुक्त विधानसभावार प्रभारी अपने पदों पर बने रहेंगे। जिला, विधानसभा, सेक्टर और पोलिंग बूथ की कमेटियों के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।